New Update
शनिवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) को करारी शिकस्त दे सनसनी मचा दी। कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम की झोली में जीत डाली। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बैंगलुरु ने 13.4 ओवर में 152 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसी के साथ वह 4 विकेट से मैच (RCB vs GT) अपने नाम करने में सफल रही।
RCB vs GT: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई गुजरात
- टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपनी तीन बड़ी विकेट गंवा दी। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा एक रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
- कप्तान शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और दो रन बनाने में सफल रहे। साई सुदर्शन को गुजरात टाइटंस ने तीसरे विकेट के रूप में खोया, जिनके बल्ले से महज 6 रन निकले।
- ऐसे में शाहरुख खान और डेविड मिलर की जोड़ी ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा गुजरात (RCB vs GT) के लिए कोई भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं कर सका।
बैंगलुरु के गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा
- 11.4 ओवर में कर्ण शर्मा ने डेविड मिलर का विकेट झटक इस पार्टनरशिप का अंत किया। हालांकि, इसे पहले उन्हें ग्लेन मैक्सवेल के हाथों जीवनदान भी मिला था, जिसका वह फायदा नहीं उठा पाए और 30 रन ही जड़ सके।
- अगले ही ओवर में विराट कोहली ने शाहरुख खान (30) को रन आउट किया। धाकड़ ऑलराउंडर राशिद खान और विजय शंकर ने क्रमशः 18 रन और 10 रन बनाए। 20वें ओवर में विजयकुमार वैशाख ने मानव सुथर और विजय शंकर का विकेट निकाला।
- मोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट हुए। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाजों ने कातिलाना प्रदर्शन कर गुजरात की पारी को 147 रन पर समेट दिया। मोहित शर्मा, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख ने दो-दो विकेट ली। कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाई।
RCB vs GT: बैंगलुरु ने जीता मैच
- जवाब में विराट कोहली और फ़ाफ डु प्लेसिस ने आक्रमक बल्लेबाजी कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। जवाब में विराट कोहली और फ़ाफ डु प्लेसिस ने आक्रमक बल्लेबाजी कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।
- दोनों के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, 5.5 ओवर में लिटिल जोश की गेंद पर फ़ाफ डु प्लेसिस का विकेट गिर जाने के बाद आरसीबी के विकेटों का पतन शुरू हो गया। महज पांच ओवरों में ही टीम ने अपनी छह विकेट खो दी।
- फ़ाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंदों में 64 रन की तूफ़ानी पारी खेली। विल जैक्स ने 1 रन, रजत पाटीदार ने 2 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 4 रन और कैमरून ग्रीन ने 1 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 42 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे।
- अंत में दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने 35 रन की नाबाद पारी कर बैंगलुरु ने 13.4 ओवर में ही बैंगलुरु (RCB vs GT) के स्कोर को 152 रन तक पहुंचा दिया और टीम की झोली 4 विकेट से जीत डाली।
शुभमन गिल की गलती
- गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने तो बंटाधार किया ही, रही कसर शुभमन गिल ने एक गलती से पूरी कर दी। इस मैच में उन्होंने जोशुआ लिटिल को प्लेइंग एलेवन में मौका तो दिया।
- लेकिन उन्हें अटैक में लेकर आने में 1 ओवर की देरी कर दी। विराट कोहली की बाएं हाथ के गेंदबाज के सामने कमजोरी होते हुए उन्होंने मोहित शर्मा से पहला ओवर करवाया। जिसमें विराट ने 2 छक्के जड़कर ताबड़तोड़ शुरुआत की और इसके बाद आरसीबी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां