दिल्ली को रौंदने के लिए RCB की खूंखार प्लेइंग-XI, फाफ डुप्लेसिस इस कमजोर कड़ी को कर देंगे बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB vs DC: दिल्ली को रौंदने के लिए RCB की खूंखार प्लेइंग-XI, फाफ डुप्लेसिस इस कमजोर कड़ी को कर देंगे बाहर

RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 62 वां मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडिमय में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की किसी भी उम्मीद को जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरुरी है. दोनों ही टीमों के लिए सीजन का ये 13 वां मैच होगा.

दिल्ली कैपिटल्स 6 जीत के साथ अंक तालिका में 5 वें जबकि आरसीबी 5 जीत के साथ 7 वें स्थान पर है. पिछले मैच में पंजाब पर बड़ी जीत दर्ज करने वाली आरसीबी दिल्ली पर अपने होम ग्राउंड में एक और बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी. आईए आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI पर नजर डालते हैं.

RCB vs DC: आरसीबी का संभावित टॉप ऑर्डर

  • आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस करेंगे. विराट 12 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 634 रन बनाकर औरेंज कैप होल्डर हैं.
  • वहीं फाफ ने 12 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 361 रन बनाए हैं. इन दोनों से दिल्ली के खिलाफ आरसीबी टीम मैनेजमेंट और फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे.
  • तीसरे नंबर पर विल जैक्स और चौथे नंबर पर रजत पाटीदार आ सकते हैं. दोनों के लिए सीजन अच्छा रहा है. जैक्स ने 7 मैचों में 1 शतक की मदद से 189 रन और पाटीदार ने 12 मैच 4 अर्धशतक लगाते हुए 268 रन बनाए हैं.

ये भी पढें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन के बाद इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन, IPL 2024 में हुए फ्लॉप, यही रहा हाल तो भारत की हार तय!

RCB vs DC: आरसीबी का संभावित मीडिल ऑर्डर

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी के लिए 5 वें नंबर पर कैमरन ग्रीन, छठे नंबर दिनेश कार्तिक और 7 वें नंबर पर महिपाल लोमरोर आ सकते हैं.
  • कैमरन ग्रीन ने पंजाब के खिलाफ 27 गेंदों में 46 रन बनाए थे. वहीं दिनेश कार्तिक के लिए ये सीजन अच्छा रहा है.
  • 2 मैचों की 10 पारियों में वे 301 रन बना चुके हैं. महिपाल लोमरोर ने भी छोटी लेकिन अच्छी पारियां आरसीबी के लिए खेली हैं.

RCB vs DC: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • आरसीबी अपने प्लेइंग XI में तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन और यश दयाल जबकि स्पिनर के रुप में करन शर्मा को मौका दे सकती है.
  • सिराज के लिए ये टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है लेकिन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट झटके थे. लॉकी फर्ग्युसन और करन शर्मा को 2-2 विकेट मिले थे.
  • दयाल को पिछले मैच में विकेट नहीं मिला था लेकिन वे सीजन के 11 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं.

RCB vs DC: आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा , मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच आई बुरी खबर, ऋषभ पंत पर BCCI ने अचानक लगाया बैन, चौंका देने वाली है वजह

RCB Delhi Capitals RCB vs DC IPL 2024