RCB का प्लेऑफ में जाना हुआ तय, अगर कर लिये ये 2 काम तो, सीधे IPL 2024 का सेमीफाइनल खेलेगी टीम!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB का प्लेऑफ में जाना हुआ तय, अगर कर लिये ये 2 काम तो, सीधे IPL 2024 का सेमीफाइनल खेलेगी टीम!

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 12 मई को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने 47 रन से दिल्ली को हरा दिया. बैंगलोर की ये लगातार 5वीं जीत थी और इस जीत के साथ टीम ने प्लेऑफ खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि प्लेऑफ में पहुँचने के लिए आरसीबी को अपने अगले मैच में जीत के साथ ही दूसरी टीमों की भी जीत हार पर भी निर्भर रहना होगा. आईए जानते हैं कि कौन से समीकरण आरसीबी (RCB) को अभी भी प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है.

RCB को सीएसके पर दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

  • आरसीबी (RCB) 13 मैच में 6 जीत के साथ 5 वें नंबर पर मौजूद है. सीजन का आखिरी मैच 18 मई को सीएसके के साथ खेला जाना है. ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • प्लेऑफ में पहुँचने के लिए बैंगलोर को आरसीबी पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. आरसीबी अगर पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाती है तो उसे सीएसके को 162 तक समेटना होगा यानी 18 रन से जीत दर्ज कपनी होगी.
  • वहीं अगर दूसरी पारी में बैंगलोर को 180 का लक्ष्य 18.1 ओवर में हासिल करना होगा. इस तरह की जीत से टीम का रन रेट सीएसके से बेहतर होगा और वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.

इस टीम का परिणाम भी अहम

  • सीएसके पर जीत के साथ आरसीबी (RCB) को ये भी दुआ करनी होगी कि लखनऊ अपने बाकी बचे 2 मैचों में कम से कम 1 हार जाए. एलएसजी ने 12 मैचों में 6 जीत हासिल की है.
  • टीम का रन रेट कमजोर है इस वजह से वो 7 वें नंबर पर है. ऐसे में अगर अगले 2 मैच में से एलएसजी 1 भी मैच गंवाती है तो इसका सीधा फायदा आरसीबी को होगा. आरसीबी बेहतर रन रेट के साथ 5 वें स्थान पर मौजूद है.

ये भी पढे़ें- CSK के कप्तान का बुरा हाल, ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा

क्या 17 वें सीजन में होगा करिश्मा?

  • आईपीएल 2024 लीग का 17 वां सीजन है. बड़ी टीम होते हुए भी आरसीबी (RCB) पिछले 16 सीजन में 3 बार फाइनल तो खेली है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है.
  • आईपीएल 2024 में भी शुरुआती 8 मैचों में 7 हार के साथ टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर ही हो गई थी. लेकिन आखिरी 5 मैच में जीत और दूसरी टीमों की जात हार से बदलते समीकरण ने आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
  • देखना होगा कि क्या शुरुआत 8 मैच में सिर्फ 1 जीत दर्ज करने वाली आरसीबी क्या प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है और प्लेऑफ के बाद फाइनल का टिकट कटाते हुए पहली बार चैंपियन बनती है. अगर ऐसा होता है तो फिर ये करिश्मा होगा.

ये भी पढ़ें- IRE vs PAK: फखर-रिजवान की आंधी में गेंदबाजों ने टेके घुटने, दूसरे T20 में आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने बचाई इज्जत

RCB vs DC IPL 2024 RCB vs CSK RCB