RCB Predicted XI: SRH के खिलाफ अपनी लाज बचाने के लिए फाफ डुप्लेसिस खेलेंगे दांव, प्लेइंग-XI में कर सकते हैं ये बड़ा बदलाव
RCB Predicted XI: SRH के खिलाफ अपनी लाज बचाने के लिए फाफ डुप्लेसिस खेलेंगे दांव, प्लेइंग-XI में कर सकते हैं ये बड़ा बदलाव

RCB Predicted XI:फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। वीरवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला खेला जाएगा। SRH vs RCB मैच को जीतकर बैंगलुरु की टीम अपनी हार का सिलसिला खत्म करने की कोशिश करेगी।

इस कड़ी में कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकते हैं। तो आइए जानते है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RCB की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?

RCB Predicted XI: ओपनिंग के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी 

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से ओपनिंग के लिए फ़ाफ डु प्लेसिस आएंगे। आईपीएल 2024 में उनका बल्ला अब तक संघर्ष करता नजर आया है। 8 मैच में उन्होंने 239 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। 8 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 379 रन बनाते हुए उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। हैदराबाद के खिलाफ वह एक बार फिर आक्रमक नजर आ सकते हैं।

ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर

  • सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जाने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन और सुयश प्रभुदेसाई होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रजत पाटीदार और विल जैक्स ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी थी।
  • विराट कोहली और फ़ाफ डु प्लेसिस के फ्लॉप हो जाने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। विल जैक्स नई 55 रन और रजत पाटीदार ने 52 रन का योगदान दिया। हालांकि, कैमरून ग्रीन और सुयश प्रभुदेसाई का बल्ला खामोश रहा था।
  • इसलिए टीम प्रबंधन को विल जैक्स-रजत पाटीदार के अलावा कैमरून ग्रीन और सुयश प्रभुदेसाई से शानदार पारी की उम्मीद होगी। निचले क्रम में महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर सकते हैं।

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव!

  • कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस अपनी गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकते हैं। 26 वर्षीय गेंदबाज यश दयाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दाएं हाथ के मीडियम पेसर विजयकुमार वैशर को शामिल किया जा सकता है।
  • उन्हें तीन मुकाबले में मौका दिया गया था, जिसमें वह कुछ खास नहीं कर सके और यश दयाल को प्लेइंग इलेवन में लाया गया। हालांकि, वह भी महंगे साबित हुए हैं। इसलिए कप्तान एक बार फिर विजयकुमार पर दांव खेल सकते हैं।
  • इसके अलावा लॉकी फ़र्ग्युसन, मोहम्मद सिराज और कैमरून ग्रीन टीम के तेज गेंदबाज होंगे। जबकि कर्ण शर्मा स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए RCB के गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा।

ऐसी हो सकती है बैंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

  • SRH के लिए RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैश्यक।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां