LSG vs RCB: टिम डेविड की फिटनेस ने बढ़ाई RCB की टेंशन, तो जोश हेजलवुड की वापसी बनी वरदान, जानिए कैसी होगी बेंगलुरु की प्लेइंग-XI
Published - 26 May 2025, 06:00 PM | Updated - 26 May 2025, 06:07 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां आखिरी बार लखनऊ पहुंचने वाला है। मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अंतिम ग्रुप चरण मैच में रॉयल चैलेंजरस्स बेंगलुरु का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद से पिछला मैच गंवाने के बाद बेंगलुरु की टीम इस मैच को जीतकर जोरदार वापसी करना चाहेगी।
इस मैच में हार से बेंगलुरु का टॉप-2 में जगह बनाने का सपना टूट जाएगा। ऐसे में रजत पाटीदार एंड कंपनी जीत हासिल करने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी। तो आइए जानते हैं कि LSG vs RCB मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है?
LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-XI
सलामी जोड़ी: फिल साल्ट, विराट कोहली

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी का आगाज करने के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी आ सकती है। पिछले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों ने आक्रमक पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। एक बार फिर ये जोड़ी टीम को ठोस शुरुआत देने की कोशिश करेगी।
विराट कोहली ने 12 मैच की 12 पारियों में 60.88 की औसत से 548 रन बनाए हैँ, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। जबकि फिल साल्ट के बल्ले से 10 मैच में 301 रन निकले। इंजरी की वजह से उन्हें टूर्नामेंट के कुछ मैच मिस करने पड़े थे।
मध्यक्रम बल्लेबाज और आलराउंडर: मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मनोज भंडागे, क्रुणाल पंड्या
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ था। मयंक अग्रवाल, कप्तान रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या और रोमारियो शेफर्ड अच्छी पारी खेलने में अफल रहे थे। इसलिए अब ये खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, LSG vs RCB मैच से पहले बेंगलुरु को तगड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज टिम डेविड अनफ़िट होने की वजह से अगला मैच मिस कर सकते हैं।
हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मनोज भंडागे को शामिल किया जा सकता है। टिम डेविड के अलावा कप्तान रजत पाटीदार की फिटनेस भी टीम के लिए चिंता का सबब है।
पूरी तरह फिट न होने की वजह से पिछले मैच में वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे। उनकी गैरमौजूदगी में जितेश शर्मा ने टीम का नेतृत्व किया था। यदि रजत पाटीदार अगले मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो जितेश शर्मा एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं।
गेंदबाज: सुयश शर्मा, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड
LSG vs RCB मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी विभाग में बदलाव होगा। स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हो गई है। खबर है कि वह लखनऊ के साथ होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे। जोश हेजलवुड भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और मनोज भंडागे के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम के पास क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा का विकल्प मौजूद होगा। बता दें कि धाकड़ गेंदबाज लुंगी एनगिडी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण स्वदेश लौट गए हैं। वह अब प्लेऑफ के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
LSG vs RCB मैच के लिए ऐसी हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मनोज भंडागे, क्रुणाल पंड्या, सुयश शर्मा, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड। इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल
यह भी पढ़ें: LSG vs RCB मैच में किस टीम का हो सकता है पलड़ा भारी?
यह भी पढ़ें: LSG vs RCB मैच के लिए लखनऊ की संभावित प्लेइंग-XI