RCB ने उठाया बड़ा कदम, मैक्सवेल और फाफ को किया रिलीज! इन 9 खिलाड़ियों को भी दिखाया बाहर का रास्ता

RCB: 2 महीने के लंबे संघर्ष के बाद आखिर में आईपीएल 2024 के 17वें सीजन को केकेआर के तौर पर अपना चैंपियन मिल चुका है. इस संस्करण को खत्म हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि आईपीएल 2025 की चर्चा शुरू हो गई है. इसका सबसे बड़ा कारण मेगा ऑक्शन है. जिसमें सभी 10 टीमें सिर्फ 3 से 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं.

ऐसे में फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि किन प्लेयर्स को रिटेन किया जाएगा और किन्हें फ्रेंचाजियां बाहर का रास्ता दिखा देंगी. इस चर्चा में जो टीम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है वो आरसीबी है, जिसका इस साल प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इस टीम से आने वाले सीजन में किन खिलाड़ियों का पत्ता कटेगा उसे लेकर कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं.

आईपीएल 2024 में RCB का प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में आरसीबी का सफर आसान नहीं रहा है. शुरुआती मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
  • हालात ऐसे थे कि पहले 8 मैचों में टीम को सिर्फ 1 मुकाबले में जैसे तैसे जीत मिली थी. लेकिन फिर टीम ने वापसी की और अगले 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.
  • लेकिन एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बेंगलुरु टीम का आईपीएल न जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया.
  • ऐसे प्रदर्शन के बाद बेंगलुरु टीम में बदलाव होना तय है.

फाफ डु प्लेसिस को किया जा सकता है रिलीज

  • मालूम हो कि विराट कोहली और रजत पाटीदार को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज का आईपीएल 2024 में अच्छा योगदान नहीं रहा.
  • ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक सभी फ्लॉप साबित हुए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी भी मौजूदा सीजन में कुछ खास उम्दा नहीं रही.
  • हालांकि, वह टीम को प्लेऑफ तक जरूर ले गए. लेकिन यहां कप्तानी से ज्यादा किस्मत ने उनका साथ दिया.
  • ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि आरसीबी (RCB) उन्हें रिलीज कर सकती है. इनकी जगह टीम मेगा ऑक्शन में नए खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.
  • फाफ के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, मयंक डागर, सौरव चौहान और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों भी रिलीज हो सकते हैं.

इन खिलाड़ियों किया जा सकता है रिटेन

  • अगर रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो आरसीबी (RCB) विराट कोहली, रजत पाटीदार, विल जैक्स और मोहम्मद सिराज को इस लिस्ट में शामिल कर सकती है.
  • आपको बता दें कि विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके अलावा रजत पाटीदार का प्रदर्शन भी अच्छा रहा.
  • इसके अलावा विल जैक्स ने भी अच्छा खेला. बेशक उन्हें मौका कम मिला. लेकिन जो भी मौके मिले उन्होंने उसका फायदा उठाया.
  • मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन औसतन रहा. वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके. लेकिन टीम उन्हें रिटेन कर सकती है क्योंकि भारतीय पिच पर उनका अनुभव बेहतरीन है.

RCB की पूरी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैश्यक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

ये भी पढ़ें: IPL 2024: 1 या 2 नहीं बल्कि सुनील नरेल पर हुई अवॉर्ड्स की बौछार, ले गए कुल इतने पुरस्कार