IPL 2025 में RCB सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, जैसे-तैसे बार-बार बचा रहे थे फ्रेंचाइजी की लाज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB can retain virat kohli, cameron green and Rajat patidar for ipl 2025

RCB: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को मिली हार के बाद टीम का सफर आईपीएल 2024 से खत्म हो गया. इस सीज़न टीम ने औसतन प्रदर्शन किया था. शुरुआती 7 मैच में खराब प्रदर्शन के बाद टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने आखिरी 7 मैच में अच्छा खेल दिखाया था और लगातार 6 जीत के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई.

लेकिन राजस्थान ने 4 विकेट से हराकर आरसीबी को बाहर कर दिया. टीम मैनेजमेंट अब आईपीएल 2025 के लिए अपनी तैयारी शुरू करेगा. ऐसे में आगामी सीज़न के लिए 3 खिलाड़ियों को मैनेजमेंट रिटेन कर सकता है. इन खिलाड़ियों ने इस सीज़न जैसे तैसे टीम की लाज बचाने में अपना पूरा जी जान लगा दिया था.

विराट कोहली

  • आगामी आईपीएल सीज़न में विराट कोहली (Virat Kohli)सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अब तक खिलाड़ी हैं. उन्होंने आरसीबी (RCB) की ओर से लगभग हर मैच में वन मैन आर्मी की भूमिका निभाई.
  • कोहली के निरंतर प्रदर्शन की वजह से आरसीबी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया. ऐसे में मैनेजमेंट आगामी सीज़न के लिए विराट को हर हाल में रिटेन करेगा.
  • वे 17 साल से इस टीम के लिए रन बना रहे हैं और यही वजह है कि आईपीएल इतिहास में वे अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में टॉप पर हैं.
  • विराट के लिए ये सीज़न भी दमदार रहा. उन्होंने 15 मैच में 61.75 की औसत के साथ 741 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक के अलावा 1 शतक निकला. उन्होंने 154.70 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.

रजत पाटीदार

  • शुरुआती कुछ मैच में रजत पाटीदार की गाड़ी पटरी से उतर गई थी. वे खराब बल्लेबाज़ी से टीम को निराश कर रहे थे. लेकिन आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उनके उपर भरोसा जताया और मौका देना नहीं छोड़ा. पाटीदार ने भी कप्तान और टीम का भरोसा जीता और अपनी गाड़ी को ट्रैक पर लाए.
  • उन्होंने सीज़न में कई धमाकेदार पारियां खेली और विरोधी टीम के होश उड़ा दिए. पाटीदार ने दमदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट का भरोसा जीत लिया.
  • इस लिहाज़ से पाटीदार को आगामी सीज़न के लिए रिटेन किया जा सकता है. उनके लिए ये सीज़न शानदार रहा. उन्होंने खेले गए 15 मैच में 30.38 की औसत के साथ 395 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 177.13 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
  • पाटीदार ने 5 अर्धशतक भी जड़े थे. आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट कटाने में पाटीदार का भी अहम योगदान रहा है.

कैमरून ग्रीन

  • ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ऑलराउंडर को आरसीबी ने आईपीएल 2024 के लिए मुंबई से ट्रेड किया था. ग्रीन ने भी इस सीज़न आरसीबी (RCB) के लिए औसतन प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से टीम के लिए अपनी सेवाएं दी. सीज़न के शुरुआती कुछ मुकाबले में ग्रीन का बल्ला फ्लॉप रहा था.
  • लेकिन 25 अप्रैल को खेले गए हैदराबाद के खिलाफ 37 रनों की नाबाद पारी के बाद ग्रीन ने लय पकड़ ली. इसके बाद वे टीम के लिए अहम योगदान देते चले गए.
  • ग्रीन ने सीजन में कुल 13 मैच में भाग लिया, जिसमें उन्होंने 31.88 की औसत के साथ 255 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उनका उच्च स्कोर 46 रन रहा, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ आया था. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में आरसीबी उन्हें आगामी सीज़न के लिए रिटेन कर सकती है.

ये भी पढ़ें: “लगातार 6 मैच जीते लेकिन…”, IPL 2024 से बाहर होने पर टूटे फाफ डुप्लेसिस, बताया एलिमिनेटर में कहां रह गई कमी

Virat Kohli RCB Cameron Green Rajat Patidar IPL 2024 IPL 2025