rcb can release these 5 players along with captain faf du plessis ahead of ipl 2025 mega auction
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

RCB: 22 मई को आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेला गया. आरआर से 4 विकेट से हारकर आरसीबी आईपीएल 2024 से बाहर हो गई. पिछले 16 साल से चला आ रहा आरसीबी के आईपीएल खिताब का इंतजार 17 वें सीजन में भी बरकरार रहा.

17 वें सीजन के शुरुआती 8 मैच में सिर्फ 1 जीत हासिल करने वाली आरसीबी (RCB) ने आखिरी 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन आरआर से मिली हार ने उनका सफर खत्म कर दिया. अब खिताब के लिए टीम की नजर आईपीएल 2025 पर होगी. अगले सीजन मेगा ऑक्शन होना है. ऑक्शन से पहले टीम निश्चित रुप से इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी.

फाफ डुप्लेसिस

  • फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) का बतौर बल्लेबाज आरसीबी (RCB) के लिए प्रदर्शन अच्छा रहा. बतौर कप्तान वे आरसीबी के खिताब जीतने के सपने को पूरा नहीं कर सके.
  • 2022 में टीम से जुड़े फाफ की कप्तानी में टीम ने 2 बार प्लेऑफ खेला लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ सकी. फाफ अगले आईपीएल तक 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे टीम उनसे आगे बढ़ने की सोचेगी और उन्हें रिलीज कर देगी.
  • आईपीएल 2024 में 15 मैचों में टीम के लिए 438 रन बनाने वाले फाफ ने 3 सीजन में 45 मैच में 1636 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक निकले.
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse