RCB: 22 मई को आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेला गया. आरआर से 4 विकेट से हारकर आरसीबी आईपीएल 2024 से बाहर हो गई. पिछले 16 साल से चला आ रहा आरसीबी के आईपीएल खिताब का इंतजार 17 वें सीजन में भी बरकरार रहा.
17 वें सीजन के शुरुआती 8 मैच में सिर्फ 1 जीत हासिल करने वाली आरसीबी (RCB) ने आखिरी 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन आरआर से मिली हार ने उनका सफर खत्म कर दिया. अब खिताब के लिए टीम की नजर आईपीएल 2025 पर होगी. अगले सीजन मेगा ऑक्शन होना है. ऑक्शन से पहले टीम निश्चित रुप से इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी.
फाफ डुप्लेसिस
- फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) का बतौर बल्लेबाज आरसीबी (RCB) के लिए प्रदर्शन अच्छा रहा. बतौर कप्तान वे आरसीबी के खिताब जीतने के सपने को पूरा नहीं कर सके.
- 2022 में टीम से जुड़े फाफ की कप्तानी में टीम ने 2 बार प्लेऑफ खेला लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ सकी. फाफ अगले आईपीएल तक 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे टीम उनसे आगे बढ़ने की सोचेगी और उन्हें रिलीज कर देगी.
- आईपीएल 2024 में 15 मैचों में टीम के लिए 438 रन बनाने वाले फाफ ने 3 सीजन में 45 मैच में 1636 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक निकले.
मोहम्मद सिराज
- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहद निराशाजनक रहा है. आरसीबी (RCB) के सबसे सीनियर गेंदबाज ने टीम को इस सीजन निराश किया है.
- आरसीबी अगर एलिमिनेटर में हार गई तो उसमें उनका भी किरदार है. सिराज ने सीजन में 14 मैचों में 15 विकेट लिए. ये विकेट भी आखिरी 3-4 मैचों में आए हैं.
- सीजन के पहले हाफ में वे फ्लॉप रहे. 2018 से टीम से जुड़े सिराज को आरसीबी का समर्थन खूब मिला है लेकिन उन्होंने उसे प्रदर्शन में नहीं बदला है.
- पिछले 4 सीजन में 93 मैच में 93 विकेट उनके नाम रहे हैं. अहम मैचों में वे हमेशा फ्लॉप रहे हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी टी 20 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इस वजह से अगले साल मेगा नीलामी से पहले वे रिलीज हो सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
- आरसीबी (RCB) के सबसे भरोसेमंद ओवरसीज खिलाड़ी माने गए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी निराशाजनक रहा. वे गेंद और बल्ले से नाकाम रहे.
- एलिमिनेटर में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा. पहली गेंद पर ही वे आउट हो गए और कप्तान फाफ ने उनसे गेंदबाजी भी नहीं कराई.
- सीजन के 10 मैचों में 52 रन बनाने वाले और 6 विकेट लेने वाले मैक्सवेल को आरसीबी अगले साल ऑक्शन से पहले रिलीज कर देगी.
ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा की मां से मिलते ही जिद्द करने लगे अर्शदीप सिंह, मांग ली ये खास चीज, VIDEO वायरल
अल्जारी जोसेफ
- आईपीएल 2024 में आरसीबी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) पर 11.50 करोड़ खर्च कर दिए थे.
- आरसीबी (RCB) के इस फैसले की उस समय आलोचना हुई थी और लीग के दौरान अल्जारी ने अपने प्रदर्शन से उस आलोचना को सही साबित कर दिया.
- खराब प्रदर्शन की वजह से कुछ मैच बाद ही उन्हें प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया. 3 मैच में 1 विकेट लेने वाले अल्जारी को अगले साल आरसीबी रिलीज कर सकती है.
लॉकी फॉर्ग्यूसन
- आरसीबी (RCB) अगले सीजन तेज गेंदबाज लॉकी फॉर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को भी रिलीज कर सकती है.
- फॉर्ग्यूसन को टीम ने आईपीएल 2024 की नीलामी में खरीदा था. वे काफी महंगे साबित हुए हैं.
- 7 मैचों में 9 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज की इकोनॉमी 10.63 रही है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के हेड कोच के लिए BCCI ने RCB के इस दिग्गज से किया संपर्क, तो कर दिया साफ इनकार, खुद किया खुलासा