चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत? BCCI प्रमुख राजीव शुक्ला ने कह डाली सीधी बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत? BCCI प्रमुख राजीव शुक्ला ने कह डाली सीधी बात

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। अगले साल पड़ोसी मुल्क में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस के दिलों में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। इस कड़ी में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि क्या भारतीय खिलाड़ी अगले साल Champions Trophy 2025 के लिए  पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे या नहीं।

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत!

  • दरअसल, पिछले साल पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 की मेजबानी की थी। लेकिन टीम इंडिया के मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका में किया गया। पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक तनाव होने के कारण एसीसी ने यह कदम उठाया था।
  • ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जाएगी या हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी।
  • इस बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खुलासा करते हुए बताया कि इस बात का फैसला भारतीय सरकार करेगी। एक इंटरव्यू के दौरान राजीव शुक्ला ने कहा,
  •  "चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जो भी करने को कहेगी हम वही करेंगे. जब भारत सरकार हमें अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम ही भेजते हैं. तो हम भारत सरकार के निर्णय के अनुसार ही जाएंगे."

हाइब्रिड मॉडल में होगा Champions Trophy 2025 का आयोजन 

  • गौरतलब है कि रजीव शुक्ला का बयान सुनने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जाना ना के बराबर है।
  • क्योंकि भारतीय सरकार किसी भी सूरत में अपने खिलाड़ियों को पड़ोसी मुल्क नहीं भेजेगी। दरअसल, पिछले कई सालों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान दौरा नहीं किया है। साल 2012-13 में दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी।
  • वहीं, एशिया कप 2023 के आयोजन के लिए भी एशियाई क्रिकेट परिषद ने हाइब्रिड मॉडल अपनाया था, ताकि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान ना जाए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) भी इसी मॉडल के तहत खेला जा सकता है.
  • पाकिस्तान टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत आई थी। हालांकि, उस दौरान भी इस मामले को लेकर काफी बवाल मचा था। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को इंडिया भेजने के लिए सहमत नहीं था।  

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025