CSK vs RR: टॉस जीतकर सैमसन ने चुनी बल्लेबाजी, आर्मी मैन के बेटे की हुई प्लेइंग-XI में वापसी, तो रहाणे का कटा पत्ता

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rajasthan Royals won the toss and elected bat first against Chennai in-csk-vs-rr-ipl-2024 match 61

CSK vs RR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला कुछ देर में शुरू होने जा रहा है. मैच की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आ चुके हैं. सिक्का ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन की मोजूगी में उछाला गया जो कि राजस्थान के पक्ष में गिया. जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले चुनी पहले बल्लेबाजी

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. आरआर ने 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 8 जीत और 3 मैचों में हार मिली है. इसी के साथ राजस्थान 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.
  • आज का मैच राजस्थान जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. जबकि चेन्नई की पूरी कोशिश होगी कि इस मैच को हर हाल में जीता जाए नहीं तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
  • इस लिहाज से सीएसके लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. बचा दें कि कप्तान संजू सैमसन ने टॉस (Toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

CSK vs RR: दोनो टीमों में हुए ये बड़े बदलाव

  • राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. इस मुकाबले में ध्रुव जुरैल को शामिल किया गया है. जबकि ऋतुराद अपनी सैम टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे. उन्होंने टॉस के समय कहा कि रचिन वापस पारी की शुरुआत करेंगे, मिचेल तीसरे नंबर पर खेलेंगे और थीक्षणा, मिचेल सैंटनर की जगह टीम में खेलेंगे.

दोपहर के मैच में कप्तानों की होगी अग्नि परीक्षा

  • रविवार को पहले डबल हेडर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) की टीमें आमने-सामने हैं. दोपहर को खेले जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के कप्तानों की अग्नी परीक्षाी होगी.
  • 35 सेल्सियस चिलचिलाती गर्मी में अपने आप को कूल रख पाना प्लेयर्स लिए एक चैलेंज होगा. बता दें कि दोपहर में खेले गए 6 मैचों में से 4 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है.
  • दोनों टीमों का आईपीएल में 28 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें CSK को 15 और RR को 13 बार ही जीत मिली है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

CSK की प्लेइंग-XI: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षाना.

RR की प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े: बेशर्मी पर उतरी पाकिस्तान टीम, आयरलैंड से शर्मनाक हार के बाद काटा केक, VIDEO देख भड़के पाक फैंस

CSK vs RR IPL 2024 CSK vs RR Toss Report