PBKS vs RR: इस सीज़न शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स अपना 6वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के खिलाफ शनिवार 13 अप्रैल को खेलेगी. अब तक खेले गए 5 मैच में राजस्थान ने 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं. संजू सैमसन की ओर से इस सीज़न बेहतरीन कप्तानी देखने को मिल रही है. वे मैच के दौरान शानदार फैसले भी ले रहे हैं, जिससे टीम को फायदा भी हो रहा है. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वे अपनी प्लेइंग इलेवन में इन 11 खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे, जो इन दिनों शानदर फॉर्म में हैं और टीम को एक बार फिर जीत की पटरी पर वापस ला सकते हैं.
PBKS vs RR: जायसवाल और बटलर करेंगे पारी की शुरुआत
- अब तक खेले गए पांच मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का बल्ला बढ़ चढ़ कर नहीं बोल पाया है. जायसवाल ने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी निराश पारी खेली थी.
- उन्होंने 19 गेंद में 24 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा बटलर ने 8 रन बनाए थे. हालांकि बटलर इस सीज़न आरसीबी के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में दोनों एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज़ा के रूप में नज़र आ सकते हैं.
PBKS vs RR: संजू और पराग पर होगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी
- तीसरे नंबर पर संजू सैमसम बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे. संजू ने पिछले मुकाबले में 38 गेंद में शानदार 68 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा नंबर 4 पर शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग ने भी 28 गेंद में 76 रन बनाए थे.
- वो इस सीज़न 3 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. वहीं नंबर 5 पर शिमरोन हेटमायर और नंबर 6 पर ध्रुव जुरेल को बतौर फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में शामिल किया जा सकता है.
- हेटमायर को अब तक खेले गए 5 मुकाबले में ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने पिछले मुकाबले में भी 5 गेंद में 13 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
PBKS vs RR: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में युज़वेंद्र चहल और आर अश्विन मोर्चा संभाल सकते हैं. चहल ने अब तक खेले गए 5 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया था.
- इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और कुलदीप सेन के कंधो पर होने वाला है. बोल्ट इस सीज़न राजस्थान को शुरुआती विकेट दिला रहे हैं, जबकि आवेश खान डेथ ओवर में स्टीक गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
- वहीं कुलदीप सेन को भी पंजाब के खिलाफ मौका मिलने की उम्मीद है. कुलदीप ने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में 41 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया था.
PBKS vs RR: पंजाब के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, (केशव महाराज इंपैक्ट प्लेयर).
ये भी पढ़ें: ‘पेट्रोल पीकर वो करता है..’, विराट कोहली पर इस दिग्गज ने दिया सनसनीखेज बयान, सुनकर नहीं कर पाएंगे यकीन