PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 27वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच शनिवार को खेला गया. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी थी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने इस मैच को अंतिम ओवर में 3 विकेट और 1 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया.
इसके बाद डगआउट में बैठे साथी खिलाड़ी और स्टॉफ की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. इसकी वजह यह भी थी कि एक समय पर ऐसा लगा मैच का रूख पंजाब के पलड़े में जा चुका है. लेकिन अंत में हेटमायर ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया और इस नामुमकिन को मुमकिन में तब्दी कर राजस्थान को जीत का जश्न मनाने का मौका दिया.
PBKS vs RR: राजस्थान ने पंजाब को 3 विकेट से रौंदा
- राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच खेले मैच में पूरा रोमांच देखने को मिला. राजस्थान को अंतिम ओवर में 6 गेंदों में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. शेमरॉन हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे तो फ्रेंचाइजी को पूरा विश्वास था कि वह टीम को जीत दिला देंगे.
- लेकिन, शुरूआती 2 गेंद अर्शदीप ने डॉट करा दी. जिसके बाद फैंस की धड़कने ओर बढ़ गई . जिसके बाद हेटमायर ने तीसरी गेंद पर छक्का मार दिया. चौथी और पांचवी गेंद पर 2, 6 रन बनाकर शेमरॉन हेटमायर ने इस मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
- बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने आशुतोष शर्मा की 31 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए. राजस्थान ने इस मैच को अंतिम ओवर में 3 विकेट और 1 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया.
जीत के बाद राजस्थान ने ऐसे किया सेलिब्रेशन
- शिमरॉन हेटमायर ने जैसे ही इस मैच में विनिंग शॉट्स लगाया, वैसे ही पंजाब किंग्स के खेमे मातम पसर गया. जबकि दूसरी ओर राजस्थान रायल्स के डगआउट में बैठे खिलाड़ियोंं और स्टॉफ के खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
- वीडियो में देखा जा सकता है. खिलाड़ियों ने इस जीत को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. हेटमायर ने जीत दिलाने के मैदान में सभी खिलाड़ियों को गले लगाकर बधाई दी.
- कप्तान संजू सैमसन भी काफी खुश नजर आए. आरआर की इस जीत के बाद मैदान में आतिशबाजी भी देखने को मिली.
7 OUT OF LAST 8 RR VS PBKS MATCHES HAVE GONE TILL THE 20TH OVER...!!!! 🤯💥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2024
- Rajasthan Vs Punjab, an underrated battle. 👊 pic.twitter.com/oZ3MoLZLKY
अंक तालिका में टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स
- राजस्थान रॉयल्स की ने आईपीएल 2024 में अभी खेले गए सभी मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसका असर अंक तालिकां में साफ तौर से देखा जा सकता है. आरआर ने अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं.
- जिसमें उन्हें 5 जीत और मात्र 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान 5 जीत के बाद अंक तालिका में 10 अंको के साथ शीर्ष स्थान पर है. कोलकाता दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में मुश्किल हुआ इन 3 खिलाड़ियों का सिलेक्शन, IPL 2024 के प्रदर्शन में नहीं दिखा दम