IPL इतिहास का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, 3 टीमों के लिए खेला फाइनल, एक बार भी नहीं जीत पाया खिताब

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL इतिहास का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, 3 टीमों के लिए खेला फाइनल, एक बार भी नहीं जीत पाया खिताब

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) समाप्त हो चुका है. फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में केकेआर और एसआरएच के बीच खेला गया. केकेआर ने 8 विकेट से मैच जीत तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. इस मैच में एक ऐसा भी खिलाड़ी खेल रहा था जिसका ये तीसरा फाइनल था लेकिन कभी भी वो आईपीएल (IPL) चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन सका.

IPL का बदनसीब खिलाड़ी

  • कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने पहले सीजन में आईपीएल (IPL) चैंपियन   बनने का स्वाद चख लेते हैं. कई 2-3 साल में चख लेते हैं. कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें टीम बदलने के बाद सफलता मिलती है.
  • राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अबतक तीन टीमों के लिए फाइनल मैच खेल चुके हैं लेकिन एक बार भी वे चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.

तीन फाइनल, तीन हार

  • राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने सबसे पहले 2017 में पुणे सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल (IPL) फाइनल खेला था. फाइनल में पुणे को मुंबई इंडियंस ने 1 रन से हराया था. दूसरी बार राहुल त्रिपाठी ने 2021 में केकेआर के लिए फाइनल खेला था.
  • इस बार केकेआर को सीएसके ने 27 रन से हरा दिया था. राहुल ने तीसरा फाइनल 2024 में एसआरएच के लिए खेला. इस बार एसआरएच को केकेआर ने 8 विकेट से हरा दिया.
  • इस तरह राहुल बतौर खिलाड़ी फाइनल अलग अलग टीमों के लिए खेले लेकिन हर बार हारने वाली टीम की साइड रहे. कभी भी खिताब को छूने का मौका उन्हें नहीं मिल सका.

ये भी पढ़ें- रियान पराग का हवसी चेहरा आया बाहर, इन 2 बॉलीवुड एक्ट्रेस पर रखते हैं बुरी नजर, ऐसे हुए खुलासा

करियर पर नजर

  • राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिनल उन्हें कभी भी भरपूर मौका नहीं मिल सका है. इस वजह से उनका करियर वो रफ्तार कभी नहीं पकड़ सका जो पकड़ना चाहिए था.
  • राहुल एक टॉप ऑर्डर अटैकिंग बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी कभी किसी टीम में जगह ही फिक्स नहीं हो सकी.
  • 2017 सेआईपीएल (IPL) खेल रहे इस खिलाड़ी ने अबतक 95 मैचों में 12 अर्धशतक लगाते हुए 2236 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रहा है.
  • आईपीएल 2024 में एसआरएच की तरफ से राहुल को सिर्फ 6 मैच खेलने को मिला. जिसमें उनके बल्ले से 165 रन आए. अगले साल मेगा ऑक्शन है.
  • पूरी संभावना है कि एसआरएच उन्हें रिटेन न करे. ऐसे में नीलामी में उनकी नजर किसी ऐसे टीम पर रहेगी जो उन्हें कीमत के साथ भरपूर मौके भी दे सके.

ये भी पढ़ें- ऑइन मॉर्गन ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सबसे मजबूत टीम, चैंपियन बनने का रखती है दम

ipl Rahul Tripathi IPL 2024