New Update
MS Dhoni: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को हुए मैच में एलएसजी ने सीएसके को 8 विकेट से हरा दिया. भले ही सीएसके मैच हार गई. लेकिन मैदान में एमएस धोनी ने अपनी पारी से सभी फैंस का दिल जीत लिया. धोनी ने 9 गेंदों में 28 रनों की तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर अपने फैंस को दीवाना बना दिया. लेकिन माही की पारी की वजह से एलएसजी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक की पत्नी को मैदान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है?
MS Dhoni की वजह से साशा डी कॉक हुईं परेशान!
- मालूम हो एमएस धोनी (MS Dhoni) जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं. स्टेडियम में धोनी-धोनी के नाम से गूंज उठता है.
- स्टेडियम की हर दिशा से एक ही नाम सुनाई देता है वो थाला का नाम है.
- एलएसजी के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मैदान में एंट्री के बाद जब माही ने एलएसजी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की तो स्टेडियम में उनके नाम की गूंज ने डीजे को भी फेल कर दिया.
- इस दौरान लाइव मैच का हिस्सा रही डी कॉक की पत्नी साशा ने एकाना स्टेडियम से एक तस्वीर साझा की.
यहाँ देखें तस्वीर
साशा डी कॉक ने शेयर की तस्वीर
- दरअसल, जब एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान पर बैटिंग करने आए तो फैंस ने उनके नाम से हल्ला मचा दिया.
- उनकी एंट्री पर शोर इतना तेज था कि क्विंटन डी कॉक की पत्नी साशा ने अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी साझा कर दी.
- उन्होंने अपनी स्मार्टवॉच की फोटो शेयर की. जिसमें धोनी की एंट्री पर नोटिफिकेशन आया था.
- जिसमें लिखा था कि, आवाज का स्तर 95 डेसिबल तक पहुंच गया. अगर यह स्तर 10 मिनट तक बना रहे तो इससे सुनने की शक्ति कुछ हद तक खत्म हो सकती है.
- साशा डी कॉक की घड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पैट कमिंस ने माही एंट्री पर मानी ये बात
- आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर मैदान पर इस तरह का शोर देखने को मिल रहा है.
- माही कि दीवानगी सभी सीएसके के मैचों में देखने को मिली है.
- SRH की कप्तानी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने भी माना था कि जब धोनी मैदान में आए तो भीड़ में काफी शोर था.
- मैच की बात करें तो माही ने 9 गेंदों में नाबाद 28 रन में दो छक्के और तीन चौके लगाए और सीएसके को 186/6 पर पहुंचा दिया. जवाब में राहुल की शानदार पारी की बदौलत एलएसजी ने 8 विकेट से मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच गुजरात के खिलाड़ी ने अपने प्यार को दी मंजिल, समलैंगिक पार्टनर के साथ की सगाई, तस्वीरें वायरल