PBKS vs CSK: आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. कुछ देर में मैच शुरू होने जा रहा हैं है. क्योंकि, टॉस की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. टॉस के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और सैम कुर्रन मैदान पर आ चुके हैं. सिक्का दोनों कप्तानों की हाजिरी में उछाला गया जो कि सैम कुर्रन के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
सैम कुर्रन ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी
- इस मैच की टॉस के लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुर्रन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बता दें कि आज यानी 5 मई को डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है.
- दोपहर को खेले जाने वाले पहले मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) की टीमें आमने-सामने हैं. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि चेन्नई के 10 और पंजाब के 8 अंक है जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह पॉइंट टेबल में अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी.
PBKS vs CSK: चेन्नई ने किया एक बड़ा बदलाव
- पंजाब किंग्स की टीम सैम टीम के साथ मैदान उतरी है. कप्तान सैम कुर्रन ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बड़ा बदलाव किया है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर गेंदबाज मिचेल सैंटनर को शामिल किया है. यह उनका इस सीजन का पहला मुकाबला होगा. इससे पहले सेंटनर बेंच गर्म करते हुए नजर आए थे.
पंजाब के गढ़ में CSK का है शानदार रिकॉर्ड
- चेन्नई की टीम इस मैच में पंजाब की टीम पर भारी पड़ सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े इस बात की गंवाई दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भले पंजाब का होम ग्राउंड हो लेकिन, अभी तक खेले गए मैचों में पीली जर्सी का ही दबदबा देखने को मिला है.
- बता दें कि इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 7 बार भिंडत हुई है. जिसमें चेन्नई को 4 बार जीत मिली. जबकि पंजाब 3 मैच ही अपने नाम करने में सफल रही. क्या इस बार पंजाब अपने घर में सीएसको को हरा पाएगी? या फिर चेन्नई का ही दबदबा देखने को मिलेगा?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
पंजाब कि प्लेइंग-XI: जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर.
चेन्नई कि प्लेइंग-XI: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.