PBKS vs DC: दिल्ली को रौंदकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी पंजाब, इन 11 खिलाड़ियों को श्रेयस अय्यर देंगे मौका!

Published - 23 May 2025, 07:10 PM

Pbks Vs Dc 5

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) का सामना करने वाली है। शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच जीतकर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम टॉप-2 में एंट्री करना चाहेगी। तो आइए जनते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और क्या इसमें कोई बदलाव किए जाएंगे?

PBKS vs DC: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

ओपनिंग पेयर: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

pbks vs dc: Priyansh Arya

PBKS vs DC मैच में पंजाब किंग्स के लिए पारी का आगाज करने के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी आएगी। इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने आईपीएल 2025 में दमदार बल्लेबाजी कर दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है। हालांकि, पिछले मैच में इस जोड़ी का बल्ला खामोश रहा था।

इसलिए अब प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेल धमाकेदार वापसी करने का होगा। मौजूदा समय में प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 12 मैच की 12 पारियों में उनके बल्ले से 458 रन निकले हैं।

मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मिशेल ओवेन, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भिड़ंत से पहले पंजाब किंग्स अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर चिंतित होगी। पिछले मैच में इंजरी की बावजूद उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी की थी। हालांकि, बल्लेबाजी के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह हरप्रीत बरार को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा गया।

उनकी गैरमौजूदगी में शशांक सिंह ने कप्तानी का भार संभाला था। अगर वह PBKS vs DC मैच के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह मुशीर खान को लाया जा सकता है। उनके अलावा मिचेल ओवन और नेहाल वढेरा मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे। जबकि शशांक सिंह और अजमतउल्लाह ओमरजाई ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

गेंदबाज: जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

अंत में बात की जाए पंजाब किंग्स के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें किसी भी तरह के बदलाव गुंजाइश नहीं है। अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। उनके अलावा मार्को यानसेन, ज़ेवियर बार्टलेट और अजमतउल्लाह ओमरजाई टीम के पेसर होंगे। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा युज़वेंद्र चहल और हरप्रीत बरार के कंधों पर होगा।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बरार

यह भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ियों ने इंडियन आर्मी का किया खास अंदाज में धन्यवाद

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से घर वापिस लौटने के बाद वैभव सूर्यवंशी का हुआ जोरदार स्वागत

Tagged:

PBKS vs Dc IPL 2025 shreyas iyer Priyansh Arya