CSK vs PBKS: धोनी के 1 गलत फैसले ने घर में कटाई CSK की नाक, चेन्नई के खिलाफ 7 विकेटों से जीता पंजाब, जॉनी-शशांक फिर बने हीरो

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK vs PBKS: धोनी के 1 गलत फैसले ने घर में कटाई CSK की नाक, चेन्नई के खिलाफ 7 विकेटों से जीता पंजाब, जॉनी-शशांक फिर बने हीरो

बुधवार को ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) से हुआ। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम चेन्नई ने सात विकेट के नुकसान पर 163 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) 163 रन बनाने में सफल रही। इसी के साथ उसने सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की।

CSK vs PBKS: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई चेन्नई

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। पंजाब किंग्स के गेंदबजो के सामने बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया। हालांकि, इस बीच कप्तान ऋतुराज गायकवाड चट्टान की तरह खड़े रहे।
  • सलामी जोड़ी ने 64 रन की साझेदारी कर टीम को ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई। लेकिन नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को राइली रूस के हाथों आउट करवाया। इस ओवर की ही तीसरी गेंद पर शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए।
  • रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए और राहुल चाहर की गेंद पर 2 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस बीच ऋतुराज गायकवाड और समीर रिजवी ने 37 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।

ऋतुराज गायकवाड ने जड़ा अर्धशतक

  • तभी कप्तान सैम करन ने गेंद कगिसो रबाडा को दी और उन्होंने समीर रिजवी का विकेट हासिल कर पंजाब किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई। वहीं, दूसरे छोर पर खड़े रहकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
  • मगर 17.5 ओवर वह अर्शदीप सिंह का शिकार बने। उनके बल्ले से 48 गेंदों पर 62 रन निकले, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। मोईन अली की 15 रन की पारी का अंत राहुल चाहर ने कर दिया।
  • एमएस धोनी ने 14 रन जड़ चेन्नई के लिए स्कोरबोर्ड पर 162 रन लगाने में मदद की। पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के लिए राहुल चाहर और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट ली। कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक निकाली।

पंजाब ने जीता मैच

  • 163 रन के टारगेट को हासिल करते हुए पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) ने 17.5  ओवर में ही यह स्कोर हासिल कर लिया। इसी के साथ उसने सात विकेट से आईपीएल 2024 की अपनी चौथी जीत दर्ज की।
  • हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को रिचर्ड ग्लिसन ने पवेलीयन वापिस भेजा। वह 10 गेंदों पर 13 रन बनाए। यह विकेट गिर जाने के बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो की जोड़ी ने पंजाब की पारी को संभाला।
  • दोनों ने 64 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। लेकिन 9.2 ऑबर में शिवम दुबे ने जॉनी बेयरस्टो (46) को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
  • राइली रूसो ने 43 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। अंत में शशांक सिंह और सैम करन ने क्रमशः 25  रन और 26 रन की पारी खेल पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) की झोली में डाल दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की गलती

  • कप्तान भले ही ऋतुराज हो लेकिन मैदान के अंदर बाहर आज भी सारे फैसले एमएस धोनी ही लेते हुए ये बात किसी से छुपी नहीं है। पंजाब के खिलाफ टीम मैनेजमेंट से प्लेइंग एलेवन चुनने में बड़ी गलती हो गई। स्पिन के लिए उपयुक्त इस पिच पर चेन्नई रवींद्र जडेजा और मोइन अली के रूप को खिलाया गया जबकि महीश तीक्ष्णा डगआउट में बैठे रह गए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni Sam Curran CSK vs PBKS IPL 2024