RCB vs SRH: 16 साल से आईपीएल 2024 का सूखा झेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सफर अब तक आईपीएल 2024 में भी खराब रहा है. अब तक टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 5 मैच में निराशा हाथ लगी है, जबकि 1 मुकाबले में उसे जीत मिल सकी है.
आरसीबी अपना 7वां मुकाबला सोमवार 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेलेगी. इस मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेंगे. ऐसे में किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता तो किसे मिलेगी अंतिम ग्यारह में जगह आइये जानते हैं.
RCB vs SRH: ऐसी होगी सलामी जोड़ी
- सलामी बल्लेबाज़ के रूप में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस मोर्चा संभाल सकते हैं. विराट का बल्ला शानदार फॉर्म में चल रहा है और वे अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाए हुए हैं.
- इसके अलावा फाफ ने भी पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म प्राप्त कर ली है. फाफ ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 40 गेंद में 61 रनों की पारी खेली थी.
RCB vs SRH: इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
- नंबर 3 पर एक बार फिर से विल जैक्स को मौका मिल सकता है. वहीं नंबर 4 पर रजत पाटीदार बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. पाटीदार ने पिछले मुकाबले में 26 गेंद में 50 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म हासिल की थी.
- वहीं नंबर 5 से ग्लेन मैक्सवेल का पत्ता साफ हो सकता है, जिन्होंने अब तक खेले गए 6 मैच में खराब बल्लेबाज़ी की है. वे उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके हैं.
- हालांकि एसआरएच के खिलाफ मुकाबले से पहले वे चोटिल हो गए हैं और कुछ मैच के लिए बाहर हो चुके हैं. उन्होंने एमआई के खिलाफ खाता तक नहीं खोला था.
- उनकी जगह पर कैमरून ग्रीम को मौका मिल सकता है. इसके अलावा नंबर 6 पर फिनिशर के तौर पर एक बार फिर दिनेश कार्तिक नजर आ सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में भी 23 गेंद में धमाकेदार 53 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान खींच लिया था.
RCB vs SRH: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम
- स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मा मयंक डागर संभाल सकते हैं. मयंक को इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जा सकता है. उनके अलावा विल जैक्स भी ऑफ स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं.
- वहीं तेज़ गेंदबाजी युनिट का ज़िम्मा मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैषाक आकाश दीप के कंधो पर होने वाला है. हालांकि आरसीबी के गेंदबाज़ अब तक सीज़न में कमाल की गेंदबाज़ी नहीं कर सके हैं. टीम के स्पिनर के अलावा तेज़ गेंदबाज़ों की इस बार जमकर धुलाई हो रही है.
RCB vs SRH: एसआरएच के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप ( मयंक डागर इंपैक्ट प्लेयर)
ये भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटना चाहती है पंजाब किंग्स, तो इन 3 नामी खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो मलती रह जाएगी हाथ