PBKS vs RCB: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 53 पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 9 मई को खेला जाएगा. अब तक खेले गए 11 मुकाबले में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने कुल 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 7 मुकाबले में टीम को हार सामना करना पड़ा है. अपने 12वें मुकाबले में पंजाब किंग्स मेज़बान आरसीबी को हराना चाहेगी. ऐसे में पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम कुर्रन प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं.
PBKS vs RCB: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
- शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ भी 23 गेंद में 30 रनों की पारी खेली थी.
- प्रभसिमरन इस सीज़न बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, लेकिन उन्होंने छोटे-छोटे योगदान देकर टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. वहीं जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर प्रभसिमरन के साथ ओपनर के तौर पर नजर आ सकते हैं.
- बेयरस्टो अब तक 32.13 की औसत के साथ 9 मैच में 257 रनों बनाए हैं, जिसमें केकेआर के खिलाफ एक नाबाद शतक भी शामिल है.
PBKS vs RCB: मध्यक्रम में हो सकता है बदलाव
- नंबर 3 से रिली रुसो का पत्ता साफ हो सकता है. अब तक खेले गए 5 मुकाबले में रुसो ने पंजाब के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है. उनकी आखिरी पांच पारियां 0, 43, 26, 9 और 1 हैं.
- ऐसे में उनका पत्ता साफ हो सकता है और उनकी जगह पर ऋषि धवन को आजमा सकते हैं. अब तक इस सीजन उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में अगर उन्हें चांस दिया जाता है, तो वो इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
- नंबर 4 पर शानदार फॉर्म में चल रहे शशांक सिंह मोर्चा संभलेंगे. इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में कप्तानी संभाल रहे सैम कुर्रन, जितेश शर्मा औऱ आशुतोष शर्मा अहम भूमिका में होंगे. ये तीनों खिलाड़ी पंजाब के लोअर मिडिल ऑर्डर को मज़बूत कर रहे हैं.
PBKS vs RCB: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी आक्रमण
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा राहुल चाहर और हरप्रीत बरार के कंधों पर होने वाला है. दोनों गेंदबाज़ों ने इस सीज़न कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम पर हावी हुए हैं.
- पिछले मुकाबले में राहुल ने 3 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिहं और हर्षल पटेल के कंधो पर होने वाला है.
- हर्षल ने सीएसके के खिलाफ 3 विकेट झटके थे, जबकि अर्शदीप सिंह को 2 सफलता मिली थी. अर्शदीप इस सीज़न अच्छे इंटेट में हैं और अब तक खेले गए 11 मुकाबले में 15 विकेट भी झटक चुके हैं. वहीं हर्ष पटेल भी 11 मैच में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, ऋषि धवन, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह (प्रभसिमरन सिंह इंपैक्ट खिलाड़ी)
ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा