LSG vs KKR: गंभीर के खिलाफ आधी होगी केएल राहुल की ताकत, प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी बाहर, कैसे होगा बेड़ापार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Probable playing eleven of Lucknow Super Giants against Kolkata Knight Riders in LSG vs KKR IPL 2024 Match

LSG vs KKR: रविवार 5 मई को डबल हेडर में दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जाएगा. अब तक खेले गए 10 मुकाबले में लखनऊ 6 मैच को अपने नाम कर प्ले ऑफ की रेस में तीसरी दावेदार बन गई है. 11वां मुकाबला भी एलएसजी के लिए काफी अहम हैं. ऐसे में कप्तान केएल राहुल केकेआर के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में इन 11 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं. केकेआर के खिलाफ एक खुंखार खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है.

LSG vs KKR: सलामी जोड़ी में हो सकता है उलटफेर

  • केकेआर के खिलाफ कप्तान केएल राहुल और अर्शिन कुलकर्णी पारी की शुरुआत कर सकते है. अर्शिन को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही डेब्यू करने का मौका मिला था.
  • लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर पाए थे. वे पहली ही गेद पर गोल्डन डक पर आउट हुए. हालांकि 19 वर्षीय कुलकर्णी पर केएल राहुल एक बार फिर से भरोसा जता सकते हैं.
  • अगर कुलकर्णी का पत्ता कटा तो विस्फोटक बल्लेबाज काइल मायर्स को भी कप्तान आजमा सकते हैं.
  • इसके अलावा केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज़ी इस सीज़न बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल ने अब तक खेले गए 10 मैच में 40.60 की औसत के साथ 406 रन बना लिए हैं.

LSG vs KKR: मध्यक्रम में ये नाम शामिल

  • तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे मार्कस स्टोयनिस को ज़िम्मा दिया जाएगा. स्टोयनिस ने हाल ही में सीएसके के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया था, जबकि आखिरी मुकाबले में मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने 45 गेंद में 62 रन बनाए थे.
  • इसके अलावा नंबर 4 पर दीपक हुड्डा को मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में एशटन टर्नर के अलावा निकोलस पूरन और आयुष बदोनी अपने कंधो पर फीनिशर बल्लेबाज़ की ज़िम्मेदारी ले सकते हैं.
  • पूरन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैच में 61 की औसत के साथ 305 रनों को अपने नाम किया है.

LSG vs KKR: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

  • बतौर फिरकी गेंदबाज़ रवि बिश्नोई और क्रुणाल पंड्या केकेआऱ के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. हालांकि तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मयंक यादव को आराम दिया जा सकता है.
  • वे पूरी तरीके से फिट नहीं हैं और पिछले मुकाबले में भी उन्हें दर्द महसूस हो रहा था. ऐसे में उनकी जगह पर यश ठाकुर को मौका दिया जा सकता है.
  • इसके अलावा तेज गेंदबाज़ के तौर पर नवीन उल हक औऱ मोहसिन खान के अलाव मार्कस स्टोयनिश भी अहम भूमिका में हो सकते हैं.

केकेआर के खिलाफ एलएसजी की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!

kl rahul shreyas iyer Yash Thakur LSG VS KKR kkr vs lsg IPL 2024 Mayank Yadav