SRH vs GT: करो या मरो मुकाबले में पैट कमिंस चलेंगे बड़ी चाल, जीटी को इस षड्यंत्र से देंगे मात, ऐसी हो सकती है हैदराबाद की प्लेइंग-XI
By Alsaba Zaya
Published - 15 May 2024, 11:36 AM

Table of Contents
SRH vs GT: 16 मई को आईपीएल 2024 का कारवां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेगा, जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. जीटी का प्ले ऑफ की रेस से लगभग सफर खत्म हो गया है. हालांकि हैदराबाद अभी भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है. हैदराबाद के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. जीटी के खिलाफ एसआरएच को हर हाल में मैच जीतना ज़रूरी है. ऐसे में कप्तान पैट कमिंस इन 11 खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतर सकते हैं.
SRH vs GT: ऐसी होगी सलामी जोड़ी
- हैदराबाद की ओर से इस सीज़न अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने भौकाल काटा है. दोनों का बल्ला लगभग सभी मुकाबले में खूब बोल रहा है.
- पिछले मुकाबले में अभिषेक और हेड ने नाबाद पारी खेलते हुए एलएसजी के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी. हेड ने तूफानी अंदाज़ में 28 गेंद में 6 छक्के और 8 चौके की मदद से 75 रनों को अपने नाम किया था, जबकि हेड ने 30 गेंद में 89 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 8 छक्के के आलावा 8 चौके शामिल थे. ऐसे में दोनों की जोड़ी एक बार फिर जीटी के खिलाफ अपना जलवा दिखाएगी.
SRH vs GT: मध्यक्रम में इन बल्लेबाज़ों पर भरोसा
- हैदराबाद की ओर से नंबर 3 पर नीतीश कुमार रेड्डी पर भरोसा जताया जा सकता है. अब तक उन्होंने कई शानदार पारियां खेलकर हैदराबाद के बल्लेबाज़ी विभाग को मज़बूत किया है.
- उन्होंने अब तक 9 मैच में 47.80 की शानदार औसत के साथ 239 रनों को अपने नाम किया है. वहीं नंबर 4 पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन अहम भूमिका में होंगे.
- शुरुआती कुछ मुकाबले में क्लासेन ने अपने बल्ले से कई बड़ी पारियां खेली थी. ऐसे में उन्हें जीटी के खिलाफ भी अहम ज़िम्मेदारी दी जाएगी. क्लासेन ने अब तक 12 मैच में 42.38 की औसत के साथ 339 रन बनाए लिए हैं.
- लोअर मिडिल ऑर्डर में अब्दुल समद और शाहबाज़ अहमद के कंधो पर अहम ज़िम्मेदारी होगी. शाहबाज़ भी इस सीज़न हैदराबाद के लिए फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में हैं. इसके अलावा अब्दुल समद भी अपनी धाकड़ स्ट्राइक रेट बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
SRH vs GT: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा विजयकांत वयस्कांत और शाहबाज़ अहमद के कंधो पर होने वाला है. विजयकांत ने पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाज़ी की थी.
- इसके अलावा एसआचएच का तेज़ गेंदबाज़ी विभाग काफी मज़बूत है. कप्तान पैट कमिंस के अलावा, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन शानदार फॉर्म में हैं.
- भुवी ने एलएसजी के खिलाफ भी 2 विकेट झटके थे. इसके अलावा नटराजन 10 मैच में 9.36 की इकोनॉमी रेट के साथ 15 विकेट झटक चुके हैं.
जीटी के खिलाफ एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन