New Update
MI vs LSG: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का हाल आईपीएल 2024 में खराब रहा. टीम ने अब तक 17वें संस्करण में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें मुंबई को 4 मुकाबले में ही जीत मिल पाई है. इसके अलावा 9 मुकाबले टीम को गंवाने पड़े हैं. खराब प्रदर्शन की वजह से मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. 17 मई को मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेलेगी. ऐसे में पंड्या अपने इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
MI vs LSG: ऐसी होगी सलामी जोड़ी
- रोहित शर्मा और ईशान किशन ही पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि अब तक 13 मुकाबले में इस जोड़ी ने खासा कमाल नहीं किया है. रोहित और ईशान के बल्ले ने इस सीज़न में सिर्फ और सिर्फ संघर्ष किया है.
- दोनों ने औसतन बल्लेबाज़ी की है. अब तक खेले गए 13 मैच में रोहित ने 29.08 की औसत के साथ 349 रनों को अपने नाम किया है, जबकि ईशान ने 13 मैच में 23.54 की औसत के साथ 306 रन बनाए हैं.
- बावजूद इसके एलएसजी के खिलाफ भी रोहित और ईशान की जोड़ी एक बार फिर नज़र आएगी. बतौर सलामी बल्लेबाज़ मुंबई के पास दोनों से बेहतर दूसरा विकल्प नहीं है.
MI vs LSG: ऐसा होगा मध्यक्रम
- नमनधीर का पत्ता साफ हो सकता है. नमनधीर ने आखिरी तीन मुकाबले में मुंबई के लिए खराब प्रदर्शन किया. वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने आखिरी 3 पारी में 17,0, और 11 रन बनाए हैं. ऐसे में उनका पत्ता प्लेइंग इलेवन से साफ हो सकता है.
- नंबर 3 पर सूर्या बल्लेबाजी कर सकते हैं. सूर्या इस सीज़न शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर तिलक वर्मा को मौका दिया जाएगा. वर्मा भी मुंबई के लिए इस सीज़न अच्छे इंटेट में दिखे हैं.
- केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 17 गेंद में 32 रनों की पारी खेली थी. लोअर मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड और हार्दिक पंड्या का नाम है. पंड्या ने अब तक खेले गए मुकाबले में निराश किया है. जबकि डेविड ने 13 मैच में 158.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 241 रनों को अपने नाम किया है.
गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम शामिल
- बतौर फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला को शामिल किया जाएगा. उन्होंने पिछले मुकाबले में भी 2 विकेट झटके थे, इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा के अलावा हार्दिक पंड्या औऱ अंशुल कंबोज के कंधो पर होगा.
- बुमराह ने इस सीज़न मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 13 मैच में 20 विकेट हासिल किया है. पिछले मुकाबले में अंशुल कंबोज के अलावा नुवान तुषारा ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 1-1 विकेट झटके थे.
MI vs LSG: एलएसजी के खिलाफ एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर),रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा