PBKS vs CSK: 3 गेंदबाज हैं बाहर, अजिंक्य रहाणे पर भी सस्पेंस, पंजाब के खिलाफ कैसे षड्यंत्र रचेंगे धोनी, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Probable playing eleven of Chennai Super Kings against Punjab Kings in PBKS vs CSK

PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से गंवाना पड़ा था. सीएसके अपना आगामी मैच एक बार फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. मुकाबला रविवार 5 मई को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला सीएसके लेना चाहेगी.

ऐसे में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. चेन्नई का प्रदर्शन अब तक औसतन रहा है. टीम ने खेले गए 10 मुकाबले में 5 जीते हैं और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हैरानी वाली बात तो ये है इससे पहले इन दोनों टीमों का आमना-सामना 1 मई को हुआ था, जिसमें पंजाबी मुंडे सीएसके को उसी के गढ़ में रौंदा था. ऐसे में धोनी-गायकवाड़ के पास बदला लेने का अच्छा मौका होगा और प्ले ऑफ की रेस के लिहाज़ से भी ये मुकाबला सीएसके के लिए काफी अहम है. तो आइये जानते हैं किन बड़े बदलावों के साथ धर्मशाला में उतर सकती है चेन्नई?

PBKS vs CSK: सलामी जोड़ी में हो सकता है ये बड़ा बदलाव

  • पिछले कुछ मुकाबले से सीएसके की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अंजिक्य रहाणे पारी की शुरुआत कर रहे हैं. लेकिन रहाणे अब तक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं.
  • वे पिछल 5 पारियों से लगातार फ्लॉप रहे हैं और एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. उनकी आखिरी पांच पारियां 29, 9, 1, 36 और 5 रन आए हैं. ऐसे में उनका पत्ता साफ हो सकता है.
  • उनकी जगह पर एक बार फिर से रचिन रवींद्र को अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया जा सकता है. वहीं कप्तान गायकवाड़ इस बार शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैच में 63.63 की औसत के साथ 509 रनों को अपने नाम किया है.

PBKS vs CSK: ऐसा होगा मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर डेरिल मिचेल को मौका दिया जा सकता है. मिचेल स्ट्राइक रोटेट करने के लिए जाने जाते हैं औऱ साथ में वे बड़ी पार्टनरशिप भी करते हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर शिवम दुबे की जगह पक्की है.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. 50 की औसत के साथ 350 रन बनाए हैं और 3 अर्धशतक अपने नाम किया है.
  • इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में मोईन अली, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी फीनिशर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.

PBKS vs CSK: गेंदबाज़ी क्रम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र के अलावा मोईन अली मोर्चा संभाल सकते हैं. जडेजा ने अब तक खेले गए मुकाबले में किफायती गेंदबाज़ी की है.
  • इसके अलावा तेज गेंदबाज़ी युनिट, रिचर्ड ग्लेसन, मथिशा पथिराणा, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और आरएस हंगराकर के कंधो पर होने वाली है. क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान द्वीपक्षीय सीरीज़ के कारण बांग्लादेश लौट चुके हैं.
  • जबकि दीपक चाहर चोटिल हैं ऐसे में उनका पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलने पर संशय बना हुआ है. खबरें तो यह भी हैं कि वो बचे हुए सीजन से भी बाहर हो सकती हैं.
  • हालांकि मथीशा पथिराना की पंजाब के खिलाफ वापसी हो सकती है. वे पिछला मुकाबला चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. अगर वे अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाते हैं तो उनकी जगह पर रिचर्ड ग्लेसन को हिस्सा बनाया जा सकता है.
  • मुस्तफिज़ुर रहमान इस सीज़न कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अब तक सीज़न में वे 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में उनके स्वदेश लौटने के बाद टीम को बड़ा झटका लग सकता है.

पंजाब के खिलाफ सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मथिशा पथिराना/रिचर्ड ग्लेसन, राजवर्धन हंगरगेकर और शार्दुल ठाकुर.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!

ajinkya rahane deepak chahar Ruturaj Gaikwad Rachin ravindra CSK vs PBKS PBKS vs  CSK IPL 2024