दिल्ली के मौसम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, पिच क्या दिखाएगी रंग, जानिए DC vs MI मैच में किसका पलड़ा होगा भारी
दिल्ली के मौसम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, पिच क्या दिखाएगी रंग, जानिए DC vs MI मैच में किसका पलड़ा होगा भारी

आईपीएल 2024 के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच भिड़ंत होने वाली है। 27 अप्रैल को दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होगी। जहां ऋषभ पंत की टीम को अपने पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी है, वहीं हार्दिक पंड्या की मुंबई जीत की हैट्रिक की लगाने वाली है। आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई और दिल्ली के लिए यह भिड़ंत बेहद जरूरी है। इसलिए दोनों टीमें DC vs MI मैच में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे सकती है। लेकिन इससे पहले आइए एक नजर डालते हैं मैच और पिच रिपोर्ट पर….

DC vs MI: पिच रिपोर्ट

  • दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (DC vs MI) से मुकाबला होने वाला है। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। बात की जाए पिच की तो यह बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है।
  • बाउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत आसान होता है। हालांकि, गेंदबाजों के लिए विकेट झटकन मुश्किल होता है। यहां सनाराइजर्स हैदराबाद 266 रन बनाने में सफल रही थी।
  • दिन का मुकाबला होने की वजह से टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकते हैं, ताकि दूसरी पारी में फील्डिंग करना आसान हो जाए। उम्मीद है कि दिल्ली में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता ह।

DC vs MI: वेदर रिपोर्ट

  • दिल्ली में गर्मी का आगमन हो चुका है। पिछले कुछ दिनों में लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में DC vs MI मैच में खिलाड़ियों के लिए भी मुसीबत हो सकती है।
  • दोपहर के इस मैच में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। जबकि मैच (DC vs MI) खत्म होने तक यह 33 डिग्री तक पहुंच सकता है। दिल्ली की चिलचिलाती धूप फील्डर्स को तंग कर सकती है।

ऐसी हो सकती है दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन 

  • पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मुंबई की प्लेइंग-XI में जगह 

  • रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां