SRH vs KKR: दिल्ली में हैदराबाद के बल्लेबाज बरसाएंगें रन, या कोलकाता के गेंदबाज बिखेरेंगे अपना जलवा? यहां जानिए मौसम-पिच का अपडेट

Published - 24 May 2025, 05:04 PM | Updated - 24 May 2025, 05:24 PM

SRH Vs KKR 2

पिछले दो मैचों में बैक टू बैक जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की नजर कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) का किला फतह करने पर होगी। रविवार को दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का अपना आखिरी मैच दिल्ली के मैदान पर खेलेंगी। यह मैच हैदराबाद और कोलकाता के लिए सम्मान की लड़ाई से ज्यादा कुछ नहीं होगा। इसलिए इसे जीतने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि मुकाबले (SRH vs KKR) के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा?

SRH vs KKR मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

SRH vs KKR

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले मौसम की बात की जाए तो रविवार को बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। यानी दर्शक बिना किसी रुकावट के मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक 25 मई को दिल्ली में बारिश की शून्य संभावना है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो की 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। जबकि मैदान पर नमी 58 फीसदी रहने की आशंका जताई गई है।

SRH vs KKR: बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला!

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में यहां बल्लेबाज अपना जलवा बिखेरते नजर आए हैं। बाउंड्री छोटी होने की वजह से खिलाड़ियों के बल्ले से खूब छक्के-चौके बरसे हैं।

ऐसे में उम्मीद है कि हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन जैसे खूंखार बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। टॉस जीतने के बाद कप्तान बल्लेबाजी चुन सकता है। क्योंकि पिछले कुछ मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर हासिल करने में सफल रही है।

SRH vs KKR मैच के लिए हैदराबाद-कोलकाता की संभावित प्लेइंग-XI

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर किया ये कारनामा

यह भी पढ़ें: RCB vs SRH मैच के बाद रजत पाटीदार पर लगा तगड़ा फाइन

Tagged:

SRH vs KKR IPL 2025 ajinkya rahane pat cummins