New Update
Ricky Ponting: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुई भिड़ंत पैसा वसूल रही. शनिवार को इस मुकाबले में रनों की बारिश देखने को मिली. एसआरएच ने आईपीएल 2024 में तीसरी बार 250 से ऊपर का स्कोर बनाकर जीत हासिल की. ये 7 मैचों में टीम की चौथी जीत थी. जबकि दिल्ली की आठ मैचों में पांचवीं हार थी. हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपने गेंदबाज पर गुस्सा करते दिखे. आइए आपको बताएं क्या है मामला?
इस बात पर Ricky Ponting ने खोया अपना आपा
- दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
- पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पावर प्ले के अंदर ही बोर्ड पर 125 रन दर्ज कर दिए.
- यह आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में बना सबसे तेज़ स्कोर है. हेड और अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर दिल्ली ने मैच में वापसी जरूर की.
- लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज शाहबाद अहमद ने रनों की गति पर ब्रेक नहीं लगने दिया. उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.
- उन्होंने खलील अहमद के 19वें ओवर में खूब रन बटोरे, जिसे देखकर डगआउट में बैठे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके.
खलील अहमद पर निकाली भड़ास
- हालांकि इस मैच में जिस तरह से दिल्ली के गेंदबाजों की पिटाई हुई उसे देखकर पोंटिंग को कई बार गुस्सा भी आया होगा, जो टीवी स्क्रीन पर साफतौर पर दिख रहा था.
- लेकिन 19वें ओवर में निचले क्रम के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद के सामने खलील अहमद की खराब गेंदबाजी ने पोंटिंग (Ricky Ponting) का पारा और बढ़ा दिया, जो कमरे में कैद हो गया.
- खलील के ओवर में तीन छक्के लगे. इस ओवर में कुल 20 रन बने थे.
- दूसरे छक्के के बाद कैमरा सीधे दिल्ली के डगआउट की ओर घूम गया. पोंटिंग बैठकर च्युइंगम चबा रहे थे, उनका चेहरा गुस्से से लाल था.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने भी खेली धुआंधार पारी
- खलील की खराब गेंदबाजी पर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) गुस्से में थे और अपनी जगह पर बैठे-बैठे ही उनपर आंखों से अंगारे बरसा रहे थे.
- गौरतलब हो कि मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए.
- जवाब में दिल्ली 199 रन ही बना सकी. हालांकि दिल्ली के लिए खेलते हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जरूर प्रभावित किया.
- उन्होंने 18 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. लेकिन वह दिल्ली को मैच नहीं जिता सके. नतीजा ये हुआ कि दिल्ली की टीम 67 रनों से हार गई.
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर दिया सनसनीखेज बयान, बोले – “मैं तैयार हूं लेकिन…”