PBKS vs MI Match Preview: टॉप-2 की जंग में आमने-सामने मुंबई-पंजाब, कौन मारेजा बाजी, किसका टूटेगा ख्वाब, यहां जानिए सब कुछ
Published - 25 May 2025, 06:32 PM

Table of Contents
सोमवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 69वां मुकाबला खेला जाएगा। अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जो भी टीम यह मैच अपने नाम करने में कामयाब होगी वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी चुनौती देती नजर आएंगी। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं PBKS vs MI मुकाबले से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी के बारे में….
PBKS vs MI: 2 अंक के लिए भिड़ेगी मुंबई-पंजाब

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई को खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का 69वां मैच काफी अहम है। जो भी टीम यह मैच जीतकर दो अंक हासिल करेगी वो पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में चली जाएगी। इसलिए यह मैच जीतने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।
इन दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। लेकिन श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की हाथों छह विकेट से हार का स्वाद चखना पड़ा था। इसलिए उसकी नजरें प्लेऑफ़ से पहले लीग चरण का अपना आखिरी मैच जीतने पर होंगी।
PBKS vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस पहली बार एक-दूसरे का आमना-सामना करने जा रही है। हालांकि, इससे पहले कई बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हो चुकी है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 32 मुकाबलों में चुनौती दी है।
इस दौरान पांच बार चैंपियन टीम का पलड़ा भारी रहा है। एमआई ने 17 मैच अपने नाम किए, जबकि पीबीकेएस 15 मैच ही जीत पाई। हालांकि, इस समय दोनों ही टीमें दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रही है। लिहाजा, जयपुर में खेले जाने वाले PBKS vs MI मैच में मुंबई और पंजाब के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
PBKS vs MI: इन खिलाड़ियों की जंग बढ़ाएगी मैच रोमांच
श्रेयस अय्यर बनाम जसप्रीत बुमराह
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा है। अपने धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूत किया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वह तूफ़ानी पारी खेलने की फिराक में होंगे। हालांकि, इस दौरान उनका सामना जसप्रीत बुमराह से होगा, जो श्रेयस अय्यर को जल्दी आउट कर पंजाब की पारी को बैकफुट पर धकेलना चाहेंगे।
सूर्यकुमार यादव बनाम अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आईपीएल 2025 में बल्ला जमकर गरजा है। मौजूदा समय में वह में टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। 13 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 583 रन बना चुका यह खिलाड़ी पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाल मचाना चाहेगा। ऐसे में उन्हें रोकने की जिम्मेदार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर होगी। स्काई का विकेट लेने के लिए वह उन्हें कड़ी चुनौती देते नजर आएंगे।
PBKS vs MI: मैच में मौसम-पिच का कैसा रहेगा हाल?
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात की जाए तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। पिच सपाट होने की वजह से खिलाड़ियों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है है।
इसके अलावा स्पिनर्स के लिए भी थोड़ी मदद जरुर रहती है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम के हाल पर तो Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
PBKS vs MI: मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यान्सेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI
यह भी पढ़ें: PBKS vs MI मैच में किसका रहेगा पलड़ा भारी? जानिए यहां