PBKS vs MI: मुंबई को दिया अफ्रीकी खिलाड़ी ने धोखा, करो या मरो मुकाबले से पहले लौटेगा घर, पंजाब के खिलाफ अब ऐसी होगी प्लेइंग XI!
Published - 25 May 2025, 06:09 PM

Table of Contents
PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला सोमवार (26 मई) को पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेलेगी। यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि PBKS का होम ग्राउंड भी है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के पास इस मुकाबले को जीतकर टॉप 2 स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका होगा, जिसको वह हाथ से बिल्कुल भी जाने देना नहीं चाहेंगे। इस मैच में मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) की सलामी जोड़ी में बदलाव हो सकता है।
रियान रिकल्टन लौटेंगे वापस!

मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) का यह मुकाबला 26 मई की शाम को खेला जाएगा, लेकिन उसी दिन एमआई के इन फॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकल्टन राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए स्वदेश लौट जाएंगे। दरअसल, साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच खेलना है, जिसमें रियान रिकल्टन को भी शामिल किया गया है। ऐसे में वह 26 मई को वापस लौट जाएंगे, जिसके बाद रियान की जगह इस मैच में इंग्लैंड़ के जॉनी बेयरस्टो को कप्तान हार्दिक पंड्या बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
विल जैक्स खेल सकते हैं आखिरी मैच
हालांकि, मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के लिए खुशखबरी यह है कि स्टार इंग्लिश ऑल राउंडर विल जैक्स पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं। यह उनका इस सीजन का अंतिम आईपीएल मैच हो सकता है, जिसके बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ेगा। दरअसल, इंग्लैंड को 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें विल जैक्स इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। ऐसे में वह 26 मई को आखिरी मुकाबला खेलकर वापस इंग्लैंड लौट सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर (PBKS vs MI)
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस हर हाल में दो अंक हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष 2 स्थान पर रहना चाहेगी ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिल सके। ऐसे में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में बल्ले से बड़ी पारी खेलनी होगी जबकि तिलक वर्मा को भी टीम की जीत में अहम योगदान देना होगा। वहीं, इस सीजन सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर रन उगल रहा है तो नमन धीर ने भी पिछले मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली थी। अगर एमआई को यह मैच जीतना है तो उनके बल्लेबाजों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरना होगा।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर, कर्ण शर्मा
Tagged:
IPL 2025 MI vs PBKS PBKS vs MI