PBKS vs MI: हार्दिक पंड्या की इस बेवकूफी से मुंबई से छिना क्वालीफायर-1 का टिकट, इंग्लिस-आर्या की मार, 7 विकेटों से जीता पंजाब
Published - 26 May 2025, 11:25 PM | Updated - 26 May 2025, 11:26 PM

Table of Contents
PBKS vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप 2 स्थान के अंदर अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में पहुंचने के लिए पहले एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब (PBKS vs MI) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और एमआई की पारी को 20 ओवर में सिर्फ 184 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद रनों का पीछा करने उतरी पंजाब (PBKS vs MI) ने जोश इंग्लिश की शानदार पारी की बदौलत यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया है।
प्रियांश-जोश ने खेली मैच जिताऊं पारियां

जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के इन फॉर्म ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह जीवनदान मिलने के बावजूद इसका फायदा नहीं उठा सके और 16 गेंदों पर 13 रन की धीमी पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।
प्रभसिमरन के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए जोश इंग्लिश ने मोर्चा संभाला और प्रियांश आर्य के साथ मिलकर मुंबई के गेंदबाजों की खुब धुनाई की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 109 रन की बहुमूल्य साझेदारी की, जिसके चलते पंजाब किंग्स इस मुकाबले में दो अंक बटोरने में कामयाब रहा। प्रियांश ने मुंबई के खिलाफ 35 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल थे।
वहीं, जोश इंग्लिश ने 42गेंदों पर 73 रन बनाए। वहीं, इस मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज छक्का मारकर पार करवाई।

कप्तान हार्दिक पंड्या ने की बेवकूफी
मुंबई इंडियंस की इस हार का मुख्य कारण कोई और नहीं बल्कि कप्तान हार्दिक पंड्या के गलत फैसले रहे। दीपक चाहर के चोटिल होने के बावजूद कप्तान ने उनसे तीन ओवर गेंदबाजी करवा दी, जिसमें उन्होंने 28 रन लुटा दिए। दरअसल, पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए दीपक गेंदबाजी के लिए दौरान संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना ओवर मेडन फेंक दिया था और वह मैदान के बाहर चले गए थे।
मगर फिर कप्तान ने दीपक को बुलाकर वापस गेंद थमा दी, जिसके बाद उन्होंने अपने अगले दो ओवर में कुल 28 रन लुटा दिए। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर कर्ण शर्मा की बजाय हार्दिक ने अश्विनी कुमार के साथ जाने का निर्णय लिया जो कि एक गलत निर्णय साबित हुआ। अगर हार्दिक मैच में यह गलतियां नहीं करते हैं शायद मैच का परिणाम एमआई के पक्ष में जा सकता था।
सूर्या ने खेली धांसू पारी
अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) को पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन रियान 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद रोहित और सूर्या ने पारी को संभाला। इस दौरान दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 36 रन की साझेदारी की, लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 21 गेंदों पर 24 रन की संघर्ष भरी पारी खेलकर ड्रेसिंग रूम चले गए। जबकि तिलक वर्मा ने सिर्फ एक रन का योगदान दिया तो विल जैक्स ने 8 गेंदों पर 17 रन की छोटी, लेकिन तेज पारी खेली।
हालांकि, कप्तान हार्दिक ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर कुछ आकर्षक शॉट्स जरूर दिखाए, मगर वह पारी का सुगत अंत करने में फेल रहे। जबकि नमन धीर ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए। इस मैच में मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के लिए बल्ले से हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने नंबर तीन पर आकर 39 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। छठे ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्या पारी की अंतिम गेंद तक मैदान पर रहे, लेकिन उनका साथ अन्य किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिया।

अर्शदीप ने किया कमाल (PBKS vs MI)
पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन देकर दो बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया तो मार्को जानसेन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 सफलताएं अर्जित कीं।
वहीं, पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं, विजयकुमार व्यषक मुंबई (PBKS vs MI) के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 44 रन देकर दो बल्लेबाजों को चलता किया। आईपीएल में 4 साल बाद वापसी कर रहे काइल जैमीसन ने 4 ओवर में 42 लुटा दिए, जबकि इस दौरान वह एक भी बल्लेबाज का शिकार करने में विफल रहे।
ये भी पढ़ें- "हार्दिक से जलता है...." पंजाब के खिलाफ 24 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा, तो फैंस ने लगाई क्लास