PBKS vs MI: आखिरी मुकाबले में मुंबई की होगी पंजाब से भिड़ंत, हेड टू हेड में कौन मारेगा बाजी, रिकॉर्ड्स में इस टीम का पलड़ा भारी
Published - 25 May 2025, 04:52 PM

Table of Contents
PBKS vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में सीजन का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच सोमवार (26 मई) को जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS को दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs MI) से 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं, मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में इसी दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
वहीं, इस दोनों टीमों का यह ग्रुप स्टेज में आखिरी भिड़ंत होगी, जिसको दोनों टीमें अपना अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इस दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े आखिर किसके पक्ष में जाते दिख रहे हैं।
मुंबई-पंजाब में किसका पलड़ा भारी?

इस सीजन पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने ग्रुप स्टेज में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। एक तरफ जहां शुरुआती मुकाबलों में हार के बाद मुंबई ने शानदार वापसी की तो पंजाब किंग्स ने अय्यर की कप्तानी में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। वहीं, इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दरअसल, आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 17 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है तो 15 मुकाबलों में पंजाब ने जीत दर्ज की है।
पिछले पांच मैच में कौन आगे?
वहीं, पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो यहां पर भी मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। अंतिम पांच मैचों में दो बार पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है तो तीन बार मुंबई इंडियंस ने मुकाबला अपने नाम किया है। वहीं, आखिरी मैच दोनों टीमों के बीच साल 2024 में खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से धूल चटा दी थी।
टॉप 2 में पहुंचने का मौका (PBKS vs MI)
दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs MI) ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर टॉप 2 की दौड़ पहले से दिलचस्प कर दी है। दरअसल, अब अगर मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को हरा देती है तो वह 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है, लेकिन उसके लिए या तो गुजरात को मुकाबला गंवाना पड़ेगा या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शिकस्त का स्वाद चखना पड़ेगा। इस स्थिति में मुंबई शीर्ष दो स्थान पर अपनी जगह बना सकती है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यान्सेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर- युजवेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर, कर्ण शर्मा
ये भी पढ़ें- PBKS vs MI: टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अय्यर-हार्दिक के बीच होगी कड़ी टक्कर, मैच से पहले यहां जान लीजिए टॉप-3 लड़ाई
Tagged:
IPL 2025 PBKS vs MI