PBKS vs DC: बारिश फेरेगी दिल्ली-पंजाब की उम्मीदों पर पानी, या बल्लेबाजों की होगी चांदी? यहां जानिए पिच-मौसम का हाल

Published - 23 May 2025, 06:03 PM

PBKS Vs DC 6

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) से सामना होने वाला है। शनिवार को शाम साढ़े सात बजे से यह मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ में सीट पक्की करने के बाद श्रेयस अय्यर एंड कंपनी की नजरें तालिका में पहले पायदान पर जगह बनाने पर होगी। दूसरी ओर, अक्षर पटेल की टीम अपने आखिरी मैच में जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगी। इससे पहले आइए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम-पिच का हाल कैसा रहेगा?

PBKS vs DC: कैसा रहेगा मौसम का हाल?

PBKS vs DC

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी जयपुर के मैदान को दी गई है। ऐसे में अगर शनिवार को यहां के मौसम की बात करें तो बारिश खेल में किसी भी तरह की रुकावट नहीं डालेगी। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक 24 मई को बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है।

इसके अलावा खिलाड़ियों को गर्मी से भी जूझना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार कल लखनऊ का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा, न्यूनतम तापमान 32 डिग्री हो सकता है। इसके अलावा हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और नमी 35 प्रतिशत तक रहेगी।

PBKS vs DC: पिच पर किसका रहेगा बोलबाला?

जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये काली मिट्टी से बनी है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होती है। हालांकि, मौजूदा सीजन में यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रही है।

इस मैदान पर खेले गए पिछले तीन मैचों की छह पारियों में पांच बार 200 से अधिक का स्कोर बना है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगामी मैच में भी रनों की बारिश हो सकती है। इसके अलावा स्पिनर्स भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। हालांकि, शुरुआती ओवर्स में तेजो गेंदबाजों को थोड़ी-बहुत मदद मिल सकती है।

PBKS vs DC: जयपुर में ऐसा रहा है दिल्ली-पंजाब का प्रदर्शन

सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों की बात की जाए तो इस मैदान पर अब तक 62 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 23 मैच अपने नाम किए, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम 39 जीत दर्ज कर पाई है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है। पंजाब किंग्स ने जयपुर में सात मैच खेले हैं, जिसमें से उसने दो जीते तथा पांच हारे। दिल्ली कैपिटल्स का भी इस मैदान पर यही रिकॉर्ड रहा है।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन छोड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स का साथ?

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

Tagged:

PBKS vs Dc IPL 2025 shreyas iyer axar patel