PBKS vs DC: केएल राहुल का खत्म हुआ IPL 2025 का सफर, ऑरेंज कैप की लिस्ट में इस स्थान पर पहुंचे, पर्पल पर प्रसिद्ध का कब्जा, देखें टॉप 4 प्लेयर्स
Published - 24 May 2025, 11:57 PM

Table of Contents
PBKS vs DC: आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 206 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसको डीसी ने करुण नायर और समीर रिजवी की धमाकेदार पारियों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। वहीं, डीसी बनाम पंजाब (PBKS vs DC) मैच की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की ताजा लिस्ट भी जारी हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के बाद लिस्ट में क्या बदलाव देखने को मिला है।
ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट
गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ऑरेंज कैप (PBKS vs DC) की ताजा तालिका में सबसे ज्यादा 638 रन के साथ पहले पायदान पर विराजमान हैं। इस सीजन साईं ने 155.99 के तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं।
जहां पहले पायदान पर साईं सुदर्शन मौजूद हैं तो दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 636 रन के साथ कब्जा कर रखा है। इस सीजन गिल ने 13 पारियों में 156.65 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 13 पारियों में 583 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 560 रन के साथ चौथे नंबर पर कायम हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 559 रन की मदद से पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।

केएल राहुल का सफर समाप्त (PBKS vs DC)
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल 2025 में सफर समाप्त हो गया है। केएल ने अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली के लिए 21 गेंदों पर 35 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। जबकि इस सीजन उन्होंने 13 मैच में 149.72 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। केएल इस सीजन डीसी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे जबकि ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट में वह फिलहाल 7वें स्थान पर मौजूद हैं।
पर्पल कैप में ये 5 खिलाड़ी मौजूद
ऑरेंज कैप की तरह की पर्पल कैप (PBKS vs DC) की ताजा लिस्ट में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने ही कब्जा करके रखा हुआ है। पर्पल कैप की दौड़ में प्रसिद्ध कृष्णा 21 विकेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 13 पारियों में 21 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। दरअसल, प्रसिद्ध का इकॉनमी रेट नूर से बेहतर हैं, जिसके चलते वह पहले और नूर दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
मुंबई इंडियंस के अनुभवी टी20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 18 विकेट के साथ चौथ नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 17 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर की इस गलती ने पंजाब से छीना टॉप-2 का टिकट, दिल्ली ने जाते-जाते दिया घाव, 6 विकेटों से दी मात
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: पंजाब की हार बनी मुंबई इंडियंस के लिए वरदान, टॉप-2 की रेस में अटकी जान
Tagged:
IPL 2025 PBKS vs Dc orange cap purple cap