PBKS vs DC: पंजाब के खिलाफ दिखेगा केएल राहुल कमाल या अर्शदीप सिंह करेंगे धमाल, देखें टॉप 3 प्लेयर्स बैटल

Published - 23 May 2025, 07:07 PM

PBKS Vs DC 4

PBKS vs DC: अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना शनिवार शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स से होगा। यह हाई वोल्टेज मुकाबले की मेजबानी जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम करता दिखाई देगा। जहां दिल्ली (PBKS vs DC) के लिए यह मैच केवल औपचारिकता मात्र होने वाला है तो दूसरी तरफ कप्तान अय्यर के लिए जीत के दो अंक बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं क्योंकि उनकी नजर अंक तालिका में टॉप 2 के अंदर सीजन समाप्त करने पर होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच दर्शकों को कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में प्लेयर्स बैटल किस-किस के बीच में रहने वाली है।

केएल राहुल बनाम अर्शदीप सिंह

PBKS Vs DC 5

दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज केएल राहुल का सामना पंजाब किंग्स के घातक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से होगा। इस सीजन केएल राहुल दिल्ली के लिए 12 पारियों में 504 रन ठोक चुके हैं तो अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से 11 पारियों में 16 बल्लेबाजों का शिकार किया है। वहीं, केएल और अर्शदीप सिंह के बीच अब तक 3 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें अर्शदीप ने केएल को कुल 25 गेंदें डाली हैं। इस दौरान केएल ने 124 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं को दो बार अपना विकेट भी गंवाया है।

प्रभसिमरन सिंह वर्सेस मुकेश कुमार

पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के प्रारंभिक बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में काफी खतरनाक फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। प्रभसिमरन ने इस सीजन 12 पारियों में 458 रन बनाए हैं तो दूसरी तरफ उनका सामना नई गेंद से मुकेश कुमार से होगा। प्रभसिमरन बनाम मुकेश कुमार के बीच कांटे के मुकाबले में मुकेश का पलड़ा काफी भारी रहा है। दरअसल, मुकेश ने प्रभसिमरन सिंह को आईपीएल इतिहास में 2 पारियों में सिर्फ 3 गेंदें डाली हैं, जिसपर वह एक भी रन बनाने में विफल रहे हैं तो इस दौरान मुकेश कुमार एक बार प्रभसिमरन को अपनी गेंद का शिकार बना चुके हैं।

अय्यर के सामने होगी मुस्तफिजुर की चुनौती (PBKS vs DC)

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्ले से धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वह आगामी मुकाबलों में अपनी इस लय को बरकरार रखने में पूरी तरह से विफल रहे। अब उम्मीद होगी कि अय्यर का बल्ला दिल्ली के खिलाफ जमकर बरसे, लेकिन उनके सामने मुस्तफिजुर रहमान एक बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

आईपीएल में अय्यर को मुस्तफिजुर रहमान ने 18 गेंदें डाली हैं, जिसपर वह सिर्फ 16 रन ही बना सके थे तो इस दौरान एक बार अपना विकेट भी गंवाया था। अब देखना होगा कि मुस्तफिजुर के सामने कप्तान अय्यर संभलकर बल्लेबाजी करते हैं या फिर आक्रामक बल्लेबाजी से वह मुस्तफिजुर पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें- PBKS vs DC: IPL 2025 में आखिरी मैच खेलने उतरेगी अक्षर एंड कंपनी, पंजाब किंग्स से होगी भिड़ंत, देखें DC की संभावित प्लेइंग XI

ये भी पढ़ें- PBKs vs DC Match Preview: अपने साथ पंजाब को भी ले डूबेगी दिल्ली! या श्रेयस तोड़ेंगे जाल, एक क्लिक से जानिए मैच की सभी चीजों का हाल

Tagged:

IPL 2025 PBKS vs Dc