PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स करेगी अंतिम वार या पंजाब किंग्स करेगी पलटवार, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Published - 23 May 2025, 06:04 PM

PBKS Vs DC 3

PBKS vs DC: आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा। इससे पहले यह दोनों टीमें 8 मई को आमने-सामने आई थीं, जो कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति की वजह से रद्द कर दिया गया था।

हालांकि, अब यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नए सिरे खेला जाएगा। वहीं, जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है तो दिल्ली कैपिटल्स इस रेस से बाहर हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि इस दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा ज्यादा भारी है।

पंजाब-दिल्ली में किसका पलड़ा भारी

PBKS Vs DC 1

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती रही है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 17 मैच जीते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मैचों में बाजी मारी है।

वहीं, एक मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से इसी साल रद्द कर दिया गया था। हालांकि, अब इस साल एक बार फिर यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाजी कौन सी टीम मारती है।

पिछले पांच मैचों में कौन आगे (PBKS vs DC)

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) और अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो इसमें पलड़ा पंजाब किंग्स का भारी है। दरअसल, आखिरी पांच मैचों में से पंजाब ने 3 मुकाबले जीते हैं तो दो बार दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। वहीं, आखिरी दो मैचों पर नजर डालें दो यहां भी पंजाब किंग्स का पलड़ा ही भारी दिखाई दे रहा है। पिछले रिकॉर्ड्स को देखने के बाद इस मुकाबले में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

प्लेऑफ से बाहर दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) ने इस सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी, लेकिन अक्षर एंड कंपनी आगामी मुकाबलों में इस लय को बरकरार रखने में विफल रही, जिसका खामियाजा उन्हें प्लेऑफ से बाहर होकर भुगतना पड़ा है। शुरुआती चार मैच जीतने वाली डीसी को अगले 9 मैच में से 6 मुकाबले गंवाने पड़े हैं तो इस दौरान वह सिर्फ 2 मैच ही जीतने में सफल रही थी।

जबकि दूसरी तरफ पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) ने इस सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 मैच जीते हैं तो 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द भी करना पड़ा था, जिसके बाद वह 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।

ये भी पढ़ें- RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ सबसे खूंखार खिलाड़ी, अब तो फाइनल में फ्रेंचाइजी की जगह हो सकती है पक्की

ये भी पढ़ें- कब-कहां और कैसे खरीदें IPL 2025 प्लेऑफ की टिकट, एक क्लिक में जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी

Tagged:

PBKS vs Dc IPL 2025 DC vs PBKS Head to Head