PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर की इस गलती ने पंजाब से छीना टॉप-2 का टिकट, दिल्ली ने जाते-जाते दिया घाव, 6 विकेटों से दी मात

Published - 24 May 2025, 11:30 PM

PBKS Vs DC 8

PBKS vs DC: PBKS vs DC: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ के टॉप 2 स्थान के लिए जंग और भी दिलचस्प कर दी है। पंजाब के पास यह मैच जीतकर अंक तालिका के पहले पायदान पर पहुंचने का सुनहरा मौका था, लेकिन करुण नायर और समीर रिजवी की शानदार पारियों ने अय्यर की इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) का यह हाई वोल्टज मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया था। पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में कप्तान अय्यर और स्टोइनिस की दमदार पारी की बदौलत 206 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे, जिसको डीसी हासिल कर लिया।

करुण-रिजवी ने पलटी बाजी

PBKS Vs DC 12

दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान अक्षर पटेल इस मुकाबले में भी अनुपस्थित रहे तो एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस के कंधों पर सौंपी गई। 207 रन का विशालकाय टोटल का पीछा कर रही डीसी को कप्तान फाफ और केएल राहुल ने मिलकर धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी की, लेकिन 21 गेंदों पर 35 रन बनाकर पहले केएल आउट हुए तो 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर कप्तान भी पवेलियन लौट गए। बैक टू बैक दो विकेट गिरने के बाद आईपीएल में पहला मैच खेल रहे सेदिकुल्लाह अतल ने 22 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी लंबी नहीं चल सकी।

डीसी के लगभग सभी बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली थी, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में असफल रही। लगातार विकेटों का पतन होने के बाद करुण नायर ने समीर रिजवी के साथ चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों पर 62 रन की गेम चेंजिंग साझेदारी की और दिल्ली को एक बार फिर मुकाबले में जीत की तरफ लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि, करुण 27 गेंदों पर 44 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन आउट होने से पहले वह अपना कार्य पूरा कर चुके थे जबकि समीर रिजवी ने अंत तक बल्लेबाजी और 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 58 रन बनाए।

PBKS Vs DC 13

अय्यर की गलती पड़ी टीम पर भारी

पंजाब किंग्स के पास यह मुकाबला जीतने का शानदार मौका था, लेकिन इस मैच में उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी, जिसका खामियाजा उन्होंने दो महत्वपूर्ण अंक गंवाकर चुकाना पड़ा। दरअसल, अय्यर ने बड़े मुकाबले में युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी लेग स्पिनर को आराम देकर खुद हार का आमंत्रित कर लिया था क्योंकि यह जयपुर की यह पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद कर रही थी, जिसका उदाहरण कुलदीप यादव (2 विकेट), विपराज निगम (2 विकेट), हरप्रीत बरार (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करके बता दिया था। अगर इस मुकाबले में चहल मौजूद होते तो शायद मैच का परिणाम पंजाब के पक्ष में जा सकता था।

पंजाब ने किया 200 पार

इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। उनके इन फॉर्म बल्लेबाज प्रियांश आर्य 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए जोश इंग्लिश ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स खेले। इंग्लिश ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी की।

इसमें इंग्लिश ने 12 गेंदों पर 32 रन का अहम योगदान दिया था। वहीं, प्रभसिमरन भी 28 रन बनाकर चलते बने। जबकि शशांक सिंह (11) और नेहाल वढेरा (16) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मगर श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर पंजाब (PBKS vs DC) के लिए कप्तानी पारी खेली और 34 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान पंजाब किंग्स के असरी हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन ठोक दिए। इसी वजह से पंजाब 20 ओवर में 206 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

PBKS Vs DC 10

मोहित-मुकेश हुए महंगे साबित (PBKS vs DC)

कप्तान फाफ डु प्लेसिस का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। एक समय डीसी (PBKS vs DC) के गेंदबाजों ने पंजाब पर अपना शिकंजा कस लिया था, लेकिन कप्तान अय्यर और मार्कस स्टोइनिस की विस्फोटक पारी ने एक झटके में पूरा मैच पंजाब की तरफ मोड़ दिया।

इस मैच में मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 49 रन लुटाकर एक सफलता हासिल की थी तो मोहित कुमार ने अपने चार ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च कर दिए। इसके अलावा विपराज निगम ने 4 ओवर में 38 रन देकर दो और कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया।

वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुस्तफिजुर रहमान डीसी के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनकर निकले।

ये भी पढ़ें- PBKS vs DC: 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी, पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ़ से बढ़ाई ताकत, दिल्ली ने चुनी गेंदबाजी

ये भी पढ़ें- SRH vs KKR Match Preview: सीजन की आखिरी टक्कर में पिछले साल के फाइनलिस्ट, कौन अबकी बार लूटेगा महफ़िल, जानिए मैच की सभी जानकारी

Tagged:

PBKS vs Dc IPL 2025 kl rahul shreyas iyer