पंजाब किंग्स को रातों-रात मिला नया कप्तान, इतने हफ्ते के लिए IPL 2024 से बाहर हुए शिखर धवन! सामने आई वजह

Published - 14 Apr 2024, 05:25 AM

pbks got new captains because shikhar dhawan may be out for 7 to 10 days in ipl 2024 due to shoulder...

Shikhar Dhawan: मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बीती रात भिड़ंत हुई. इस मैच में पंजाब की टीम बिना कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के मैदान पर उतरी. उनकी गैर मौजूदगी में पंजाब की टीम को अपने गढ़ में राजस्थान से 3 विकेट से करारी झेलनी पड़ी. वहीं अब पंजाब के कप्तान शिखर धवन को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. धवन IPL 2024 से कई इतने हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं. ऐसे में टीम तब तक के लिए नये कप्तान की मेजबानी में खेलेगी. इसका खुलासा खुद कोच संजय बांगर ने किया है. आइए विस्तार से आखिरी क्या है यह पूरा मामला?

IPL 2024 में पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद ही साधारण रही है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में 5 मुकाबले खेले गए. जिसमें 3 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा.
  • वहीं चंड़ीगढ, मुल्लांपुर में में राजस्थान के खिलाफ खेले गए पंजाब किंग्स को अपने छठे मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच टॉस के लिए धवन नहीं बल्कि उपकप्तान सैम करण आए.
  • धवन को इस मैच में आराम दिया गया. वहीं अब शिखर धवन के कई मैचों से बाहर किए जाने पर बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लग सकता है.

Shikhar Dhawan इतने हफ्ते के लिए हो सकते हैं बाहर

  • शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तान होने के साथ-साथ पंजाब किंग्स के अहम खिलाड़ियों में से एक है. उन्हें धुआंधार पारी की शुरूआत दिलाने के लिए जाना जाता है. लेकिन, उनके बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट की वजह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगर ने बताया कि वह 7 से 10 दिन के लिए आईपीएल से बाहर हो सकते हैं.
  • अगर ये रिपोर्ट्स सही होती है, तो जाहिर तौर पर टीम के नए कप्तान के तौर पर उनकी गैर मौजूदगी में सैम करन इस जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
  • राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने धवन के बाहर होने के बाद इस पद को बखूबी संभाला था. हालांकि अंत में वो अपनी टीम को करीबी मैच में जीत नहीं दिला सके.

धवन का अब तक कुछ ऐसा रहा IPL 2024 में प्रदर्शन

  • IPL 2024 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. धवन ने आईपीएल 2024 में 5 मैच खेले हैं.
  • उन्होंने मात्र 30.40 की खराब औसत से 152 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला. धवन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 45 रन बनाए थे.

यह भी पढ़े: टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाक खिलाड़ी ने दिखाई अपनी औकात, विराट कोहली को नीचा दिखाने के लिए कही ये बात

Tagged:

IPL 2024 PBKS vs RR shikhar dhawan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.