मेहनत या प्लेयर्स के दम पर नहीं, बल्कि इस वजह से टॉफी जीतते हैं पैट कमिंस, खुद SRH को फाइनल में पहुंचाने के बाद किया बड़ा खुलासा

Published - 25 May 2024, 05:26 AM

Pat Cummins ,Sunrisers Hyderabad, Australia cricket team

Pat Cummins: पैट कमिंस की कप्तानी वाली आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंच चुकी है. 26 मई रविवार को खिताबी मुकाबले में उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है. क्वालीफायर-2 मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. फाइनल में पहुंचने के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े इवेंट जीते हैं. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Pat Cummins ने ट्रॉफी जीतने का खोला असली राज

  • पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हाल ही में एक स्पोर्ट्स चैनल से बात की.
  • यहां उनसे ऑस्ट्रेलिया के बड़े टूर्नामेंट जीतने के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि बड़े टूर्नामेंटों में लक उनकी टीम के साथ होता है, इसलिए उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल करती है.
  • पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, ''टूर्नामेंट जीतने में भाग्य भी एक कारक है. आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते. साथ ही हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अनुभव और दबाव को अच्छे से संभाल सकते हैं.''

कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो आईसीसी ट्रॉफी की है अपने नाम

  • मालूम हो कि पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले साल दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीते और सबसे पहले जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम किया था.
  • फिर नवंबर में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में चमचमाती आईसीसी ट्रॉफी जीती.
  • अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए फाइनल में पहुंच गए हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि वह हैदराबाद को 2024 का आईपीएल खिताब जिता सकते हैं.

पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाना मास्टर स्ट्रोक फैसला

  • दरअसल पैट कमिंस (Pat Cummins) को आईपीएल 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर खरीदा था.
  • यह आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे महंगी बोली थी. हैदराबाद में इतनी महंगी बोली लगाकर उन्हें काव्या मारन ने अपनी टीम का कप्तान बनाय, जो उनके लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ.
  • कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े.
  • लेकिन सबसे शानदार बात रही टीम का फाइनल में पहुंचना. आपको बता दें कि हैदराबाद ने आखिरी बार आईपीएल 2016 में जीता था. तब से यह टीम खिताब मुकबले के आसपास भी नहीं पहुच पाई है.

ये भी पढ़ें: जब तक रोहित शर्मा रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान, तब तक यह फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद तीनों फॉर्मेट में खेलता रहेगा ये खिलाड़ी!

Tagged:

IPL 2024 pat cummins australia cricket team Sunrisers Hyderabad RR vs SRH
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर