IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 67 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने निकोलस पूरन के 75 और केएल राहुल के 55 रन की मदद से 214 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के 38 गेंद में 68 और नमन धीर के 28 गेंद में नाबाद 62 रन के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बना सकी और मैच 18 रन से हार गई. सीजन के 14 वें और आखिरी मैच में एमआई की ये 10 वीं हार थी और टीम 10 वें स्थान पर है. आईए इस मैच के बाद औरेंज कैप, पर्पल कैप और अंकतालिका पर नजर डालतें हैं.
IPL 2024 Orange cap list: विराट कोहली टॉप पर
- 13 मैच में 661 रन बनाकर विराट कोहली औरेंज कैप होल्डर हैं.
- सीएसके के ऋुतुराज गायकवाड़ 13 मैच में 583 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.
- एसआरएच के ट्रेविस हेड 11 मैच में 533 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.
- आरआर के रियान पराग 13 मैच में 531 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं.
- जीटी के साई सुदर्शन 12 मैच में 527 रन बनाकर 5 वें स्थान पर हैं.
- आरआर के संजू सैमसन 13 मैच में 504 रन बनाकर छठे स्थान पर हैं.
- एलएसजी के केएल राहुल 14 मैच में 491 रन बनाकर 7 वें स्थान पर हैं.
- केकेआर के सुनील नरेन 12 मैच में 461 रन बनाए हैं वे 8 वें स्थान पर हैं.
- डीसी के ऋषभ पंत 13 मैच में 446 रन बनाकर 9 वें स्थान पर हैं.
- केकेआर के फिल सॉल्ट 12 मैच में 435 रन बनाकर 10 वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल नहीं, बल्कि ये ओपनर था T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह पाने का असली हकदार, राजनीति का हो गया शिकार
IPL 2024 purple cap list: टॉप पर हर्षल पटेल
- पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल 13 मैच में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं.
- एमआई के जसप्रीत बुमराह 13 मैच में 20 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं.
- केकेआर के वरुण चक्रवर्ती 12 मैच में 18 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
- आरआर के युजवेंद्र चहल 13 मैच में 17 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं.
- डीसी के खलील अहमद 14 मैच में 17 विकेट लेकर 5 वें स्थान पर हैं.
- पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह 13 मैच में 17 विकेट लेकर छठे स्थान पर हैं.
- डीसी के मुकेश कुमार 7 वें स्थान पर हैं. वे 10 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं.
- सीएसके के तुषार देशपांडे 12 मैच में 16 विकेट लेकर 8 वें स्थान पर हैं.
- डीसी के कुलदीप यादव 11 मैच में 16 विकेट लेकर 9 वें स्थान पर हैं.
- केकेआर के हर्षित राणा 10 मैच में 16 विकेट लेकर 10 वें स्थान पर हैं.
IPL 2024: अंक तालिका पर एक नजर
67 वें मैच के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो केकेआर पहले, आरआर दूसरे, एसआरएच तीसरे, सीएसके चौथे, दिल्ली पांचवें, एलएसजी छठे, आरसीबी 7 वें, जीटी 8 वें, पंजाब किंग्स 9 वें, एमआई 10 वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बाद पाकिस्तान जाएंगे विराट कोहली, वायरल VIDEO से हुआ चौंकाने वाला खुलासा, हैरानी में फैंस