"आ गया असली फॉर्म में...", शुभमन गिल ने CSK के खिलाफ बनाए सिर्फ 13 रन, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

Published - 25 May 2025, 06:19 PM | Updated - 25 May 2025, 06:25 PM

Shubman Gill 27

Shubman Gill: रविवार को अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 67वां मैच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस का चेन्नई सुपर किंग्स से सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई पांच बार चैंपियन टीम सीएसके ने 20 ओवर में 230 रन का विशाल स्कोर हासिल किया। इसके जवाब में गुजरात की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी खामोश रहा, जिससे फैंस काफी निराश हुए और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते दिखाई दिए।

चेन्नई के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

Shubman Gill Ipl

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। 44 रन के स्कोर पर स्लामाईसलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का विकेट गिर जाने के बाद ड्वेन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा हुए तूफ़ानी अर्धशतक जड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों की बल्ले से क्रमशः 52 रन और 57 रन निकले। इनके अलावा आयुष म्हात्रे ने 34 रन, उर्विल पटेल ने 37 रन और रवींद्र जडेजा ने 21 रन का योगदान दिया।

शुभमन गिल हुए सस्ते में आउट

निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए आई गुजरात टाइटंस की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपनी तीन बड़ी विकेट खो दी। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल भी अंशुल कंबोज के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे। उनके बल्ले से नौ गेंदों में एक चौके और एक छक्के के साथ 13 रन निकले। कप्तान की इस पारी से फैंस काफी खफा नजर आए, जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर युवा खिलाड़ी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस बीच कुछ यूजर्स ने शुभमन गिल को कप्तान बनाने के बीसीसीआई के फैसले को गलत बताया।

अंशुल कंबोज का बने शिकार

गुजरात टाइटंस की पारी का तीसरा ओवर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 24 वर्षीय खिलाड़ी अंशुल कंबोज लेकर आए। तीसरी गेंद पर उनका सामना कप्तान शुभमन गिल से हुआ। युवा गेंदबाज द्वारा डाली पांचवें स्टंप की गेंद को बल्लेबाज आगे आकर कवर्स की तरफ शॉट खेलने गए। लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर उर्विल पटेल के पास पहुंची, जिन्होंने बिना कोई गलती किए शानदार कैच लपक लिया। इसके साथ ही शुभमन गिल को पवेलियन लौटना पड़ा।

ट्रोलर्स के निशाने पर आए Shubman Gill

यह भी पढ़ें: PBKS vs MI मैच में देखने को मिल सकती है ये 3 बैटल्स

यह भी पढ़ें: PBKS vs MI मैच में किस टीम की हो सकती है जीत?

Tagged:

shubman gill IPL 2025 CSK vs GT