"ये नहीं सुधरेगा..." एक बार फिर नए नवेले गेंदबाज का शिकार बने विराट कोहली, फैंस ने खूब लिए मजे
Published - 23 May 2025, 10:50 PM | Updated - 23 May 2025, 11:00 PM

Table of Contents
शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 66वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर हुई। रजत पाटीदार की जगह कप्तानी करने के लिए उतरे जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया, जिसके बाद एसआरएच टीम 20 ओवर में 231 रन बनाने में कामयाब रही। इसके जवाब में आरसीबी की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन इस दौरान विराट कोहली हैदराबाद के नए-नवेले गेंदबाज हर्ष दुबे के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
अर्धशतक जड़ने से चूके Virat Kohli

23 मई को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर जितेश शर्मा ने पहले बल्लेबाजी के लिए एसआरएच को न्योता दिया, जिसके बाद ईशान किशन ने तूफ़ानी पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 230 के पार पहुंचा दिया। बैंगलोर के गेंदबाज उन्हें रोकने में असफल रहे। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने 195.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और नाबाद वापिस लौटे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका।
नए नवेले गेंदबाजी का शिकार बने Virat Kohli
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ईशान किशन ने 48 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। इस दौरान उन्हें हेनरिक क्लासेन, आयुष वर्मा और कप्तान पैट कमिंस का सहयोग मिला।
इन तीनों खिलाड़ियों के साथ उन्होंने 48 रन, 43 रन और 43* रन की साझेदारी की। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फिल साल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 80 रन बनाए। लेकिन सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर वह हर्ष दुबे की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
43 रन बनाकर लौटे पवेलीयन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का सातवां ओवर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हर्ष दुबे लेकर आए। उनके द्वारा डाली गई गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज ने गैप बनाकर शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन बॉल टप्पा खाकर अंडर की तरफ आई और बल्ले के ऊपरी भाग पर लगकर पॉइंट दिशा की तरफ चली गई।
ऐसे में वहां खड़े फील्डर अभिषेक शर्मा ने बिना कोई गलती किए शानदार कैच पकड़ लिया और 43 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली की तूफ़ानी पारी का अंत हुआ। हालांकि, इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनके मजे लेते नजर आए। दरअसल, ये बार नहीं है जब किंग कोहली ने किसी नौसिखिये गेंदबाज के खिलाफ अपना विकेट गंवाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी ऐसा कई बार हो चुका है।
Virat Kohli के फैंस ने लिए मजे
Everything is temporary but Virat Kohli throwing his wicket to a youngster is permanent 😭#RCBvsSRH #RCBvSRH #SRHvsRCB #SRHvRCB pic.twitter.com/2UKQOGN1rp
— The Sports Feed (@thesports_feed) May 23, 2025
New bowler and Virat kohli wicket 😭#SRHVSRCB
— Shamsi ( MSH) (@ShamsiHaidri) May 23, 2025
Any new young bowler exists
— Jaywant Yadav (@JayYadav55) May 23, 2025
Virat Kohli:#RCBvsSRH pic.twitter.com/D4O2h5KPrE
Aaj bhi nye bowlers ko wicket dena nhi bhule kohli sahab 🥰💔
— GAURAV (@Gaurav_Hrithik2) May 23, 2025
Koi nahi Virat bhai well played 🥲 pic.twitter.com/iIfm18Ohsc
New bowler and Virat Kohli 😭😭😭😭😭😭😭
— Diet Pepsi (@dietcokeinpepsi) May 23, 2025
HARSH DUBEY KA MOOT CHOKLI 🔥🔥
— Nobita MSDian (सीएसके का परिवार) (@NayaHinduSher1) May 23, 2025
Can’t bat on flat pitch
— ً (@Ro45Goat) May 23, 2025
Can’t bowl
Can’t field
Shows unnecessary aggression to youngsters
Why is he even playing cricket RETIRE HOJA MDC CHOKLI 🤡 pic.twitter.com/NJ29Z7hoIW
Chokli 🤣🤣🤣😂😂🤣🤣🤣🤣😂😂🤣🤣😂🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣😂🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— GillFied77 (@91Gabbaquota) May 23, 2025
No powerplay No Game for Chokli pic.twitter.com/qcI86iaVR8
Gya Chokli MDC 😭😂 pic.twitter.com/NdTQASVxCO
— Ayush 🇮🇳 (@a4x6h) May 23, 2025
Virat kohli giving his wicket to youngsters pic.twitter.com/zRkUnw7qQX
— Kaaartheeek (@babufieddd_70MM) May 23, 2025
गौर करने वाली बात है ज्यादातर नए बॉलर का पहला विकेट virat Kohli ही होते हैं। #ViratKohli Phil Salt#RCBvsSRH
— Mann (@Irealmann) May 23, 2025
यह भी पढ़ें: RCB vs SRH: टॉस जीतकर बेंगलुरु ने चुनी गेंदबाजी