RCB की जीत नहीं हो रही बर्दाश्त, दो दिग्गजों ने उठाया मजाक, Dinesh Karthik को लेकर कह दी गुस्सा दिलाने वाली बात
Published - 01 Jun 2025, 04:35 PM | Updated - 24 Jul 2025, 11:11 PM

Table of Contents
Dinesh Karthik: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाना है। पहला क्वालीफायर मैच जीतने के बाद आरसीबी ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। मु्ंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स में जो भी टीम दूसरा क्वालीफायर जीतेगी, वो आरसीबी के साथ भिड़ेगी। तमाम एक्सटपर्ट्स का दावा है कि आरसीबी इस सीजन जीत हासिल कर सकती है। टीम की परफॉर्मेंस भी शानदार है। लेकिन इसी बीच दो दिग्गजों की बात काफी चर्चा में गई है, जिन्होंने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मजाक बनाया है।
अगर रद्द हुआ पंजाब और मुंबई का मुकाबला, तो किसे होगा फायदा
इन दो दिग्गजों ने Dinesh Karthik का बनाया मजाक

जैसा कि हम जानते हैं कि आरसीबी ने शानदार परफॉर्म करते हुए आईपीएल के 18वें सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब टीम ट्रॉफी से सिर्फ एक ही कदम की दूरी पर है। फाइनल में अगर आरसीबी जीत जाती है, तो टीम का ये पहला खिताब होगा। खास बात ये है कि रजत पाटीदार ने इस साल आरसीबी के लिए पहली बार कप्तानी की है और दिनेश कार्तिक पहली बार बतौर मेंटॉर टीम के साथ जुड़े हैं। इसी को लेकर स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने दिनेश कार्तिक का मजाक बनाया और कहा कि अगर आरसीबी जीत जाती है, तो दिनेश कार्तिक असहनीय हो जाएंगे।
Dinesh Karthik को असहनीय बता दिग्गजों ने कही ये बात
पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर मजाकिया अंदाज में कहा कि वो नहीं चाहते कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस साल खिताब जीते। अगर ऐसा होता है तो टीम के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक 'असहनीय' हो जाएंगे। नासिर हुसैन ने कहा कि 'आरसीबी फाइनल में पहुंच गई है। अगर वो जीतते हैं, तो डीके (दिनेश कार्तिक) असहनीय हो जाएंगे। एक सीजन में मेंटॉर बनकर उन्होंने खिताब जीत लिया।'
इसपर माइकल एथर्टन ने भी हुसैन की बात के बाद कहा कि 'वो पहले से ही असहनीय हैं, अब तो और भी ज्यादा हो जाएंगे। वह जॉन टेरी (फुटबॉलर) की तरह ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में सबसे आगे खड़े होंगे, विराट कोहली के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए।'
Dinesh Karthik ने दिया रिएक्शन
इस मजाक का दिनेश कार्तिक ने जवाब दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि इस पॉडकास्ट को कुछ युवा ऊर्जा की जरूरत है। साथ ही उन्होंने पॉडकास्ट का वीडियो भी शेयर किया है। बता दें, आज यानी कि 1 जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाना है। जो भी टीम जीत हासिल करेगी। उसका मुकाबला आरसीबी के साथ फाइनल में होगा।
देखें ट्वीट-
🤔🤔🤔
— DK (@DineshKarthik) M<!---->a<!---->y<!----> <!---->3<!---->1<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->2<!---->5
This podcast needs some young energy #<!---->c<!---->o<!---->m<!---->i<!---->n<!---->g<!---->s<!---->o<!---->o<!---->n h<!---->t<!---->t<!---->p<!---->s<!---->:<!---->/<!---->/<!---->t<!---->.<!---->c<!---->o<!---->/<!---->i<!---->k<!---->4<!---->n<!---->3<!---->0<!---->t<!---->J<!---->M<!---->M
अश्विन ने बिना कुछ कहे मुंबई इंडियंस पर लगा दिए फिक्सिंग के आरोप, जानिए सच्चाई
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर