KKR या RR कौन जीतेगा IPL 2024 का खिताब? मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी
Published - 12 May 2024, 07:20 AM

Table of Contents
KKR: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मौजूदा सीजन से बाहर हो गई है. लेकिन मुंबई के खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. आईपीएल 2024 में शनिवार को एमआई और केकेआर के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने 18 रन से जीत हासिल की.
इस मैच में कोलकाता ने न सिर्फ मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की बल्कि आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर ली. मुंबई को हराकर अय्यर की टीम ने सबसे पहले आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में प्रवेश किया. ऐसे में कोलकाता की जीत के बाद मुंबई के एक खिलाड़ी ने मौजूदा सीजन के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी ने किसे विजेता बताया?
Mumbai Indians के इस खिलाड़ी ने कर दी विजेता टीम की भविष्यवाणी
- मालूम हो कि मौजूदा अंक तालिका में केकेआर (KKR) और आरआर ही पहले और दूसरे स्थान पर है. यही कारण है कि दोनों टीमों को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
- लेकिन जहां कोलकाता ने जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है, वहीं राजस्थान अभी भी क्वालिफाई करने से एक कदम दूर है.
- ऐसे में जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकता ने जीत दर्ज की तो मुंबई के गेंदबाज पीयूष चावल से मौजूदा सीजन के विजेता के बारे में पूछा गया.
- उन्होंने भविष्यवाणी की और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम आईपीएल 2024 की विजेता बन सकती है. इसके पीछे की वजह का भी उन्होंने खुलासा किया.
पीयूष चावला ने केकेआर की तारीफ की
- मुंबई इंडियंस के दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला ने केकेआर के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.
- इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, पीयूष चावला ने कहा, "केकेआर (KKR) के स्पिनर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं और जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वे खिताब जीत सकते हैं. लेकिन फाइनल के दिन क्या होगा यह सबसे महत्वपूर्ण होगा. उनके पास अच्छा मोमेन्टम है. आपको इसकी जरूरत है."
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 अंक हासिल कर प्लेऑफ में की एंट्री
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 में 12 मैच खेले हैं और 9 में जीत हासिल की है. 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
- कोलकाता के 3 मैचों में हार के साथ 18 अंक हो गए हैं. आपको बता दें कि ये टीम पिछले दो साल से प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई है.
- साथ ही कोलकाता की टीम सही कॉम्बिनेशन को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आई थी. लेकिन मौजूदा सीजन में टीम हर विभाग में शानदार और अच्छा प्रदर्शन करती नजर आई.
- वहीं बात करें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तो इस सीजन पहली ऐसी टीम बनी जो प्लेऑफ के रेस से बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का था हथियार, लेकिन हार्दिक ने आते ही किया बाहर, IPL 2024 में बेंच गरम करता रह गया ये सुपरस्टार
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर