Hardik Pandya नहीं इस दिग्गज की वजह से मुंबई इंडियंस नहीं पहुंच पाई फाइनल, 5 मिनट में पलट गया खेल

Published - 02 Jun 2025, 03:36 PM | Updated - 24 Jul 2025, 10:11 AM

Hardik Pandya 4

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना छठा खिताब जीतने से एक बार फिर चूक गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस का बॉलिंग डिपार्टमेंट फ्लॉप रहा, जिसके कारण उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी और आईपीएल 2025 की खिताबी दौड़ से बाहर होना पड़ा।

हालांकि, एक समय ड्राइविंग सीट पर बैठी मुंबई इंडियंस के फाइनल में न पहुंचने का सबसे बड़ा कारण कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) नहीं बल्कि एक दूसरा खिलाड़ी रहा, जिसने सिर्फ 5 मिनट में पूरा खेल बदल दिया।

Hardik Pandya नहीं, इसकी वजह से हारी मुंबई

Hardik Pandya 5

दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से मुकाबला खेल रही मुंबई इंडियंस एक समय ड्राइविंग सीट पर बैठी थी, लेकिन रीस टॉप्ली के एक ओवर ने पूरे मैच का रूख ही बदलकर रख दिया। दरअसल, पंजाब किंग्स ने 12 ओवर की समाप्ति तक स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 109 रन लगा दिए थे, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को 13वां ओवर डालने के लिए गेंद थमाई और यही से पूरे मैच का समीकरण बदल गया।

पारी का 13वां ओवर डालने आए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की पहली गेंद पर वढेरा सिंगल लेकर कप्तान अय्यर को स्ट्राइक देते हैं, जिसके बाद अय्यर ने टॉप्ली की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन छक्के ठोक दिए, जिसने एक झटके में पूरे मैच का रूख मुंबई से पंजाब किंग्स की तरफ शिफ्ट कर दिया।

मजबूरी में टॉप्ली को मिला मौका

आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में रीस टॉप्ली मुंबई इंडियंस के थिंक टैंक की पहली पसंद बिल्कुल भी नहीं थे। दरअसल, मुंबई इंडियंस के मध्यम गति के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बीच सीजन इंजरी का शिकार हो गए, जिसके बाद उनकी जगह रिचर्ड ग्लीसन को मौका दिया गया था।

मगर एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए ग्लीसन भी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मजबूरी वश टीम को रीस टॉप्ली को पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में खिलाना पड़ा।

गेंदबाजी में नहीं दिखी धार

रीस टॉप्ली को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) उम्मीद कर रहे थे कि वह बड़े मंच पर टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उनमें वह धार नहीं दिखाई दी, जिसकी अपेक्षा मैच की शुरुआत में उनसे की गई थी। आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में टॉप्ली ने 3 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 13.33 की खराब इकॉनमी रेट से कुल 40 रन लुटाए थे, जबकि इस दौरान उन्होंने एक भी विकेट हासिल नहीं किया था।

हालांकि, सोचने वाली बात यह है कि अर्जुन तेंदुलकर के रूप में एमआई के पास एक भारतीय विकल्प मौजूद था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया, जो कि टीम प्रबंधन और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का काफी हैरान करने वाला निर्णय भी रहा।

मुंबई इंडियंस ने पूरे सीजन दोहराई ये बड़ी गलती, पंजाब किंग्स के खिलाफ हार की बनी सबसे बड़ी वजह

Tagged:

hardik pandya IPL 2025 Reece Topley
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर