हार्दिक के इस दांव के आगे पैट कमिंस के उड़े होश, सूर्यकुमार यादव ने ठंडा किया SRH का जोश, 7 विकेटों से जीता मुंबई

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MI vs SRH: हार्दिक के इस दांव के आगे पैट कमिंस के उड़े होश, सूर्यकुमार यादव ने ठंडा किया SRH का जोश, 7 विकेटों से जीता मुंबई

सोमवार को मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 55वें मुकाबले की मेजबानी की, जिसमें मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) की चुनौती थी। हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम मुंबई ने स्कोरबोर्ड पर 174 रन लगा दिए, जिसके चलते उसने 7 विकेट से मैच (MI vs SRH) अपने नाम किया।

MI vs SRH: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई हैदराबाद

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हालांकि, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
  • लेकिन 5.5 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अभिषेक शर्मा (11) को आउट कर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसके बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल रहा। ट्रेविस हेड ने एक छोर पर रहकर 48 रन बनाए और पेरी को संभालने की कोशिश की।
  • हालांकि, पीयूष चावला की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। हैदराबाद को दूसरा झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा, जिन्हें डेब्यूटेन्ट अंशुल कंबोज ने आउट किया।

हार्दिक-पीयूष की जोड़ी ने मचाया धमाल

  • ट्रेविस हेड का विकेट गिर जाने के बाद SRH के विकेटों का पतन शुरू हो गया। नीतीश कुमार रेड्डी 20 रन और हेनरिक क्लासेन 2 रन जड़कर पवेलीयन लौटे। मार्को यानसन 17, शाहबाज अहमद 10, अब्दुल समद तीन रन बना सके।
  • अंत में पैट कमिंस ने 35 रनों की नाबाद पारी खेल स्कोर को 173 तक पहुंचाया। हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट निकाली। अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट झटकी।
  • 174 रन के टारगेट को चेज़ करने के लिए आई मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) ने पलक झपकते ही अपनी तीन विकेट खो दी। दूसरे ओवर में मार्को यानसन ने ईशान किशन को 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस भेजा।

सूर्यकुमार ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बदला मैच का रुख

  • चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा चार रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने नमन धीर का शिकार किया। हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से मैच का रुख ही बदल दिया।
  • उन्होंने हैदराबाद (MI vs SRH) के गेंदबजो की कुटाई कर अविश्वसनीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 51 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और छह छक्के निकले।
  • हालांकि, उन्हें तिलक वर्मा का भी साथ मिला और दोनों ने संयुक्त रूप से 143 रन बनाए। इसमें तिलक वर्मा का महज 37 रन का योगदान रहा। सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav MI vs SRH IPL 2024 MI vs SRH IPL 2024