IPL 2024 में अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं ये 8 खिलाड़ी, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान, लिस्ट में धोनी-अश्विन का नाम शामिल!

author-image
Nishant Kumar
New Update
ms dhoni to r ashwin these 8 indian player can retire after ipl 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आधा सीजन बीत चुका है. टूर्नामेंट में अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें फैंस को रोमांचक मैचों के साथ-साथ कई खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन भी देखने को मिला है. क्रिकेट का ये रोमांच फैंस को एक महीने और देखने को मिलने वाला है. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की विजेता टीम 26 मई को मिलेगी.

17वां सीजन खत्म होने के साथ ही फैंस पर दुखों का पहाड़ भी टूट सकता है. क्योंकि मौजूदा सीजन खत्म होने के बाद करीब 8 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद संन्यास ले लेंगे. इन भारतीय खिलाड़ियों में एमएस धोनी से लेकर आर अश्विन जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इन दोनों दिग्गजों के अलावा और कौन खिलाड़ी हैं, जो संन्यास ले सकते हैं? आइए आपको बताते हैं.

IPL 2024 के बाद 8 भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे

एमएस धोनी

पिछले साल की तरह इस बार भी सीएसके और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कि दीवानगी मैदान में नजर आ रही है. लेकिन वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने इस सीजन कई बड़े संकेत भी दे दिये हैं. सबसे बड़ी वजह उनकी उम्र है, जो 42 साल के हो चुके हैं.

दूसरा बड़ा कारण 17वें सीजन की शुरुआत से पहले रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपना है. मौजूदा सीजन में धोनी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 7 मैचों में 255 के स्ट्राइक रेट से 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 87 रन बनाए हैं. भले ही उनका बल्ला आग उगल रहा है. लेकिन अब माना जा रहा है के इस सीजन के खत्म होने के बाद वो इस टूर्नामेंट को भी अलविदा कह सकते हैं.

आर अश्विन

एमएस धोनी के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी इस लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं. आपको बता दें कि अश्विन इस वक्त अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. वह 38 साल के हो चुके हैं. ऐसे में उम्र के कारण वह जल्द ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. अश्विन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस सीजन उन्होंने 6 मैचों में 53 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया है.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक उन्होंने टीम के लिए अच्छा बेहतरीन भूमिका निभाई है. लेकिन वह आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने इस सीजन के आगाज से पहले ही खुद ESPN को इंटरनव्यू देते हुए इस बात की पुष्टि की थी. पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी कमेंट्री करते हुए कहा था कि ये डीके का आखिरी सीजन है.

इन बातों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह संन्यास ले लेंगे. आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 75.33 की औसत और 205.45 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं.

शिखर धवन

दिनेश कार्तिक के अलावा पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे शिखर धवन भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास का रूख अपना सकते हैं. उनके बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि धवन इस सीजन में भी नहीं खेलना चाहते थे. हालाँकि, इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि वो यह सीज़न क्यों खेल रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के चलते यह संभव है कि वह संन्यास ले लेंगे. मौजूदा सीजन में धवन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में 145 की स्ट्राइक रेट से कुल 155 रन बनाए हैं.

पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस के स्पिन खिलाड़ी पीयूष चावल भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद रिटायरमेंट लेने का फैसला कर सकते हैं. आपको बता दें कि पीयूष ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है. ऐसे में पूरी संभावना है कि वह इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों से संन्यास ले लेंगे. मौजूदा सीजन में उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 11 रन देकर सिर्फ 2 विकेट ही विकेट लिए हैं.

ऋद्धिमान साहा

पीयूष चावल की तरह गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 2018 में खेला था. उसके बाद उन्हें मौके नहीं मिले. वहीं, मौजूदा सीजन में आईपीएल में उनका प्रदर्शन खराब रहा है, जिसके चलते संभावना है कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास ले सकते हैं. साहा ने मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ पांच मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 78 रन बनाए हैं.

इशांत शर्मा

ऋद्धिमान साहा के साथ-साथ इशांत शर्मा भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. फिलहाल वह 35 साल के हैं और उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल होगा. आपको बता दें कि इशांत ने भी काफी समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उनकी वापसी संभव नहीं है, जिससे पता चलता है कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास ले सकते हैं. इशांत ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 9 रन की इकोनॉमी से 6 विकेट लिए हैं.

अमित मिश्रा

साहा और ईशांत के अलावा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी अपने आखिरी दौर में खेल रहे हैं. आपको बता दें कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना बेहद मुश्किल है. ऐसे में अगर वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास ले लें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.

अमित मिश्रा ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन अब तक उन्होंने 61 मैचों में 23.84 की औसत से 173 विकेट लिए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच गुजरात के खिलाड़ी ने अपने प्यार को दी मंजिल, समलैंगिक पार्टनर के साथ की सगाई, तस्वीरें वायरल

shikhar dhawan MS Dhoni r ashwin Dinesh Karthik ishant sharma Wriddhiman Saha amit mishra IPL 2024 Piyush Chawal