प्लेऑफ से बाहर होते ही एमएस धोनी ने दिया झटका, संन्यास का किया ऐलान!, अब क्रिकेट मैदान पर कभी नहीं आएंगे नजर

author-image
Nishant Kumar
New Update
ms dhoni likely to announced retirement from ipl 2024 after loss against rcb

MS Dhoni: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) को 27 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने मैच जीतने के साथ ही प्लेऑफ में नामुमकिन तरीके से जगह बनाई. पिछले साल की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी लीग मैच हारकर इस सीजन से विदा हो गई. प्लेऑफ से बाहर होने के बाद चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे फैंस को झटका लग सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है ये अपडेट?

MS Dhoni के संन्यास को लेकर चर्चा

  • बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) 7 जुलाई को 43 साल के हो जाएंगे. ऐसे में आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही धोनी के संन्यास के कयास की जा रहे थे.
  • दिग्गज क्रिकेटर से लेकर फैंस तक सभी का मानना है कि मौजूदा सीजन धोनी का आखिरी सीजन था.
  • इस सीजन के बाद वह आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे. उन्होंने सीज़न की शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की कप्तानी सौंप दी थी, जो संकेत देता है कि ये माही का आखिरी सीजन है.
  • हालांकि आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद माही ने आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास के बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन, अब ये तय माना जा रहा है कि वो अगले सीजन खेलते नजर नहीं आएंगे.

धोनी ने आईपीएल का आखिरी मैच आरसीबी के खिलाफ खेला

  • अगर चेन्नई शनिवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ मैच जीत जाती तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती.
  • ऐसे में एमएस धोनी (MS Dhoni) भी आगे खेलते दिखते. लेकिन ऐसा नहीं हो सका, इसलिए इस बात की ज्यादा संभावना है कि चिन्नास्वामी में खेला जाने वाला आखिरी लीग मैच धोनी का आखिरी मैच था.
  • मैच हारने के बाद धोनी ने भी अपने संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया.
  • हालांकि, आपको बता दें कि ये उनका स्टाइल नहीं है. वह चुपचाप अपने संन्यास की घोषणा करते हैं.
  • गौरतलब हो कि जब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. तब भी उन्होंने अचानक बिना भनक लगे ही 15 अगस्त को  इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ऐसे में माना जा रहा है कि वो फिर जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर फैंस को चौंका सकते हैं.

आईपीएल 2024 में एमएस धोनी का प्रदर्शन रहा है शानदार

  • इस बात के पूरे संकेत हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) आने वाले दिनों में आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
  • मौजूदा सीजन में धोनी के प्रदर्शन की बात करें तो वह बेहतरीन रहा है. वह आखिरी ओवरों में आए और चौके-छक्के लगाकर टीम को मैच जिता रहे थे.
  • आपको बता दें कि ये माही के संन्यास लेने की एक बड़ी वजह से भी है कि उनकी फिटनेस उन्हें ज्यादा देर तक मैदान पर खेलने की इजाजत नहीं देती.
  • धोनी के 14 मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 220.55 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल हैं. ये आंकड़े उस समय के हैं जब धोनी आखिरी 12 या 10 गेंदें खेलने के लिए मैदान पर आते थे.

ये भी पढ़ें : काइल जैमिसन से लेकर, मार्को जानसेन तक… IPL 2024 इन 10 खिलाड़ियों की हाइट के टक्कर का नहीं है कोई खिलाड़ी

MS Dhoni chennai super kings RCB vs CSK IPL 2024