हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर
Published - 15 Apr 2024, 07:56 AM

Table of Contents
MS Dhoni: सब धुआं धुआं कर देंगे. कुछ ऐसा ही नजारा 14 अप्रैल की शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिखा जब सीएसके की पारी के आखिरी 4 गेंदों के लिए एमएस धोनी क्रीज पर उतरे. धोनी (MS Dhoni) के फिल्ड में उतरते ही स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने उनके नाम की गूंज से स्टेडियम का माहौल धोनीमय कर दिया.
इसके बाद पारी थाला की थी और उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया. माही ने 4 गेंदों की तूफानी पारी का शिकार बने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नहीं बख्शा. उन्होंने जब बल्ला चलाना शुरु किया तो ऐसा लग रहा था कि पांड्या गेंदबाजी करना ही भूल गए हैं.
MS Dhoni ने जड़े लगातार 3 छक्के
- सिर्फ 4 गेंदों के लिए बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी पारी के शुरुआती 3 गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर किया.
- पहला छक्का स्टेट में, दूसरा छक्का लांग ऑन तो तीसरा छक्का फाइनल लेग की दिशा में गया. 3 छक्के खाने के बाद हार्दिक का चेहरा देखने लायक था.
- ऐसा लग रहा था कि वे एक क्लब स्तर के गेंदबाज हैं जिन्हें जबरदस्ती अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के पावर हिटर के सामने भेज दिया गया है.
- पारी की आखिरी ओवर में हार्दिक ने 26 रन लुटाए. धोनी 4 गेंदों में 20 रन पर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें- क्या चोटिल हैं हार्दिक पांड्या, या खराब प्रदर्शन की कुछ और है वजह? खुद कोच पोलार्ड ने खुलासा कर मचाई सनसनी
धोनी ने फैन को दिया गिफ्ट
- हार्दिक पांड्या को कूटने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) जब ड्रेसिंग रुम की तरफ जाने के लिए सीढ़िया चढ़ रहे थे तो उन्हें नजदीक से देखने और अपने कैमरे में कैद करने के लिए फैंस उनके पास आ गए.
- भीड़ की वजह से एक फैन की गेंद धोनी के सामने गिर गई. बजाय इसके की धोनी चुपचाप ड्रेसिंग रुम की तरफ चले जाते, वे रुके और गेंद उठाकर फैन को सौंपा और फिर आगे बढ़े.
- तूफानी बल्लेबाजी की वजह से पहले ही फैंस को रोमांच देने वाले धोनी के इस सादगी ने सबको अपना दिवाना बना लिया. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
This one's for you, Superfans! 💛#MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/XfTWyjL5Dj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2024
धोनी के चक्रव्यूह में फंसी एमआई
- सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के 69, शिवम दुबे के नाबाद 66 और धोनी के नाबाद 20 रन की मदद से 4 विकेट पर 206 रन बनाए थे.
- 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 13.4 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बना चुकी थी और तेजी से जीत की तरफ बढ़ रही थी. लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) की सलाह पर ऋतुराज ने जो गेंदबाजी में बदलाव किए उसने कमाल किया.
- पाथिराना, शार्दुल, देशपांडे ने मुंबई के विकेट लगातार लेते हुए उनके रन बनाने की गति पर अंकुश लगा दिया. 20 ओवर में एमआई सिर्फ 186 बना सकी और 20 रन से मैच हार गई.
- पाथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- पैर टूटे, लेकिन हौसला नहीं, कुर्सी पर बैठे-बैठे गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे मोहम्मद शमी, वायरल हुआ भावुक VIDEO
Tagged:
MS Dhoni MI vs CSK IPL 2024 hardik pandya