"मैं वापिस आऊंगा लेकिन..." एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बताया अगले सीजन खेलेंगे या नहीं
Published - 25 May 2025, 07:51 PM | Updated - 25 May 2025, 07:52 PM

Table of Contents
एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का समापन लीग चरण के आखिरी मैच में जीत के साथ किया। रविवार दोपहर को अहमदाबाद में सीएसके का गुजरात टाइटंस से सामना हुआ, जिसमें उसके हाथ 83 रनों से बड़ी जीत लगी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए आई चेन्नई टीम ने 231 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में जीटी की पारी 147 रनों पर सिमट गई। तो चलिए जानते हैं कि सीजन की आखिरी जीत के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni)z ने क्या कहा?
MS Dhoni ने अपने संन्यास पर दिया अपडेट

GT vs CSK मुकाबला जीतने के बाद एमएस धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने रिटायरमेंट पर कहा कि वह अगले चार-पांच महीनों में फैसला करेंगे कि वह अगला सीजन खेलना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने बताया,
" यह निर्भर करता है। मेरे पास यह तय करने के लिए चार या पांच महीने हैं [खेलना है या नहीं]। मेरे पास फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है। मैं रांची वापस जाऊंगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं खेल चुका हूं। न ही मैं यह कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं। मेरे पास समय की कमी नहीं है।
टीम के प्रदर्शन को लेकर चिंतित थे MS Dhoni
एमएस धोनी का कहना है कि वह बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर काफी चिंतित थे। उन्होंने कहा कि,
"जब हमने सीजन की शुरुआत की थी, तो छह में से पहले चार गेम चेन्नई में थे। हमने टॉस जीते और लक्ष्य का पीछा किया। दूसरी पारी में हम थोड़े दबाव में थे। इसलिए मैं बल्लेबाजी विभाग के बारे में अधिक चिंतित था। यह पेशेवर क्रिकेट है; आपको अपना बेस्ट देना होता है। ये प्रदर्शन के बारे में नहीं है। यह देखना महत्वपूर्ण है कि आप में जीत की कितनी भूख है।"
गुजरात के खिलाफ मिली जीत से खुश हुए MS Dhoni
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत से एमएस धोनी काफी खुश नजर आए। उनका मानना है कि इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपना अपना योगदान दिया है। माही ने बताया कि,
"यह अच्छी जीत है। मैं यह नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था, लेकिन दर्शकों की संख्या ठीक-ठाक थी। जीत के साथ अभियान खत्म करना अच्छा है। यह हमारा मौजूदा सीजन के शानदार प्रदर्शनों में से एक था। यह एक ऐसा खेल था जिसमें कैचिंग भी अच्छी थी। अब सभी ने योगदान दिया है।"
"जब रितु अगले साल वापस आएगा... तो उसे बहुत अधिक चीजों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। निश्चित रूप से आप बूढ़े महसूस करते हैं [जैसे सूर्यवंशी ने उनके पैर छुए]। मैंने आंद्रे से पूछा, ‘आप कितने साल के हैं?’ और वह मुझसे ठीक 25 साल छोटा है!"
यह भी पढ़ें: IPL 2025 प्लेऑफ़ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगा झटका
यह भी पढ़ें: GT vs CSK मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को चटाई धूल