धोनी रिव्यू सिस्टम की खुली पोल, माही ने लिया ऐसा DRS कि आप भी पीट लेंगे माथा, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni रिव्यू सिस्टम की खुली पोल, माही ने लिया ऐसा DRS कि आप भी पीट लेंगे माथा, VIDEO वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के अनुभव पर शायद ही किसी को शक होगा। विकेट के पीछे से ही वह विपक्षी टीम के दांव-पेंच को समझने की काबिलियत रखते हैं। यही कारण है कि उनकी टीम अक्सर डीआरएस से ज्यादा एमएस धोनी के रिव्यू सिस्टम पर भरोसा करती है।

लेकिन पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिले, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। वहीं, अब माही (MS Dhoni) के इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है ये मामला....

MS Dhoni का रिव्यू सिस्टम हुआ गलत 

  • 1 मई को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पंजाब किंग्स से सामने हुआ। टॉस जीतकर कप्तान सैम करन ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेहमान टीम को न्योता दिया, जिसके बाद बल्लेबाजों को प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
  • ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी पारी की मदद सीएसके ने 163 रन का टारगेट सेट किया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी पंजाब की शुरुआत ठीक-ठाक रही। लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी।
  • दरअसल, PBKS की पारी का तीसरा ओवर मुस्ताफिजुर रहमान लेकर आए। ओवर की गेंद पर उनका सामना प्रभसिमरन सिंह से हुआ। गेंदबाज ने ऑफ स्टम्प पर गुड लेंथ की गेंद डाली, जिसको उन्होंने लेग साइड की ओर खेलने की कोशिश की।

रिचर्ड ग्लिसन ने लिया प्रभसिमरन सिंह का विकेट

  • इस दौरान बॉल उनके पैड्स से टकराकर चली गई। ऐसे में सीएसके ने एलबीडब्ल्यू की मांग की, जिसको अंपायर ने नजरअंदाज कर दिया। तभी पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड को डीआरएस लेने के लिए कहा।
  • रिव्यू देखने पर पता चला कि गेंद बल्ले पर लगी है और प्रभसिमरन सिंह का विकेट बच गया। हालांकि, इस बीच हैरानी की बात ये रही कि मशहूर धोनी रिव्यू सिस्टम (MS Dhoni Review System) भी चेन्नई सुपर किंग्स के रिव्यू को बर्बाद होने से नहीं बचा सका।
  • लेकिन अगले ही ओवर की पहली गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन ने प्रभसिमरन सिंह को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया। वह दस गेंदों का सामना करते हुए 13 रन ही बना सके।

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad CSK vs PBKS IPL 2024