mohsin-khan and mayank-yadav-can-replace-bhuvneshwar-kumar-in-team-india
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट जगत में स्विंग कुमार के नाम से पहचान बनाई है. उनमें गेंद को हवा में लहराने की क्षमता है. लेकिन फॉर्म में गिरावट के कारण वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं. टेस्ट और वनडे के लिए भुवी टीम इंडिया की पसंदीदा लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. अब पिछले 2 साल से उन्हें टी20 के लिए भारत की टीम में मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

इसके बाद से वह भारत टीम से बाहर हैं. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के लिए उनकी वापसी मुश्किल है. लेकिन उनके जैसा काबिल गेंदबाज भी अभी तक टीम को नहीं मिला है, जो गेंद को अच्छे से स्विंग करा सके और विकेट ले सके. लेकिन भारत की ये तलाश जल्द ही खत्म हो सकती है. क्योंकि मौजूदा आईपीएल सीजन में दो ऐसे गेंदबाज सामने आए हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा है और वो टीम इंडिया में भुवी की कमी को पूरा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन से दो गेंदबाज?

ये 2 खिलाड़ी ले सकते हैं Bhuvneshwar Kumar की जगह

मयंक यादव

आईपीएल 2024 में जो गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जगह ले सकता है वह कोई और नहीं बल्कि एलएसजी गेंदबाज मयंक यादव हैं. आपको बता दें कि मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी से आईपीएल में जगह बनाई है. वह तेज गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. लेकिन तेज गेंदबाज़ी के अलावा उनमें गेंद को हवा में घुमाने की भी क्षमता है, जो एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए सोने पर सुहागा है

इसी वजह से संभावना है कि उनकी जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. मयंक यादव ने अब तक आईपीएल 2024 के 3 मैचों में विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse